एटा से सटे कासगंज जिले से फर्रुखाबाद के कम्पिल क्षेत्र में गयी बारात में शामिल एक व्यक्ति की संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी तथा तीन अन्य गम्भीर रूप से बीमार हो गये।कासगंज के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कासगंज जिले के सोरों क्षेत्र से एक बारात शुक्रवार को फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव गयी थी। बारात में शामिल चार युवकों ने वहां एक दुकान से शराब खरीदी, जिसे पीने पर उनके मुंह से झाग आने लगा। हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, मगर उनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि तीन अन्य युवकों को रात में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, मगर शनिवार को उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक को अलीगढ़ के अस्पताल ले जाया गया है।सिंह ने बताया कि जिस युवक की मौत हुई है, उसके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी। चूंकि शराब फर्रुखाबाद में खरीदी गयी, लिहाजा वहां भी जांच करायी जाएगी।

इस बीच, शराब पीने से बीमार हुए युवक गंगाचरण का कहना है कि उसने और उसके तीन बाराती साथियों ने फर्रुखाबाद के हजरतपुर गांव में बारात रुकने के पास स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान से तीन क्वार्टर शराब खरीदी थी। शराब पीने पर सभी को भीषण पेट दर्द हुआ।एक अन्य बीमार युवक उमेश ने बताया कि शराब बेहद कड़वी थी, जिसे पीकर मुंह से झाग निकलने लगा और पेट में भीषण दर्द उठने लगा।

बहरहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Adv from Sponsors