eyewitness-of-elphinstone-stampede-tell-the-actual-truth

29 सितम्बर को मुंबई के एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गयी थी. इस हादसे में 23 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये थे. इस हादसे को लेकर प्रशासन के ऊपर जमकर सवाल उठे थे। आपको बता दें कि एक चश्मदीद महिला जो कि इस पूरी भगदड़ के दौरान पुल पर मौजूद थी उसने सामने आकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

इस हादसे को लेकर महिला ने बताया है कि वो जब पुल पर मौजूद थी तभी किसी ने मराठी में कहा “फूल पडला(फूल गिर गया)” और वहां खड़े लोगों को लगा कि ‘पुल गिर गया’ और कुछ ही सेकंड में भगदड़ मच गई। इस हादसे के पीछे एक ग़लतफ़हमी का हाथ है अगर लोगों ने समझने में गलती ना की होती तो शायद ये हादसा टाला जा सकता था. फिलहाल इस मामले में अभी जांच चल रही है और जल्द ही हादसे को लेकर और कई राज़ बाहर आ जाएंगे.

इस महिला का नाम शिल्पा विश्वकर्मा है. शिल्पा विश्वकर्मा ने बताया, “मैं सीढ़ियों के बीच में थी। ऊपर से भी दबाव आ रहा था और नीचे से भी। बारिश हो रही थी और लोग स्टेशन से बाहर नहीं जा रहे थे। लोग नवरात्र के लिए तैयार होकर आए थे और वह भीगना नहीं चाहते थे। भारी भीड़ के बीच एक फूलवाला सीढ़ियों पर फिसल गया था। गिरते ही वह चिल्ला पड़ा, ‘फूल पडला(फूल गिर गया)’। वहां खड़े लोगों को लाहा ‘पुल गिर गया’ और सब भागने लगे।”

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here