नई दिल्ली : पिछले साल जब बिहार बोर्ड के 12 के नतीजे आए थें तो सभी की नज़र रूबी राय पर टिक गयी थीं. रूबी ने पूरे बिहार में सबसे अच्छे नंबर हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया था लेकिन इस सब के बावजूद रूबी का फर्जीवाड़ा ज्यादा सामय तक नहीं चल सका. एक पत्रकार ने जब रूबी से उनके विषय के बारे में जानकारी लेनी चाही तो रूबी ने ऐसा जवाब दिया जिसने बिहार की लचर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी.
रूबी राय ने पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिकल साइंस’ बताकर सनसनी फैला दी थी इसके बाद तो मनो रूबी पर आफत का पाहाद ही टूट पड़ा. रूबी को आनन् फानन में दोबारा परीक्षा देने के लिए बुलाया गया जहाँ पर उनसे टीचरों के पैनल ने कुछ सवाल पूछे लेकिन रूबी एक का भी जवाब ना दे सकीं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ठीक रूबी जैसा हाल इस साल के बारहवीं के टॉपर गणेश का भी हुआ था.
अब रूबी ने एक नई जिद पकड़ ली है. रूबी ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया है क्योंकि वो अंग्रेजी सीखना चाहती हैं. रूबी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और लोगों से दूर होकर सिर्फ अंग्रेजी की पढ़ाई कर रही हैं। रूबी को लगता है कि उनकी सभी मुसीबतों की जड़ अंग्रेजी है लेकिन उनको कौन समझाए कि उन्हें अपने विषय के बारे में जानकारी होना ज्यादा ज़रूरी है.