every-men-had-three-marriages

भारत में बहुत सी परम्पराए हैं और अक्सर हमे ऐसी ही कोई परम्पराए सुनने को मिल जाती है, जो बड़ी अटपटी सी लगती है। ऐसी ही एक परंपरा देंगंमल गांव की है जहां पुरुष एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां करता है। जी हां, आप शायद इस बात पर यकीन ना करें लेकिन यह सच है। भारतीय संस्कृति के अनुसार, व्यक्ति की यदि एक शादी हो चुकी है तो वह दूसरी शादी नहीं कर सकता जब तक पहली पत्नी का देहांत न हो जाए या फिर वह उसे तलाक न दे दे। लेकिन मुंबई से 150 किमी. की दूरी पर देंगंमल गांव में हर एक पुरुष तीन शादिया करता है वह भी अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए।

आज भी इस गांव के लोग एक प्रथा का सदियों से पालन करते आ रहे है। इस गांव में हर व्यक्ति एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन शादिया करता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन वहा के लोग इसे एक प्रथा का नाम देते है। और बेझिझक तीन शादियां करते है और साथ में रहते है। वह ऐसा इसलिए करते है ताकि घर को पर्याप्त पानी मुहैया हो सके।

यहां पर कोई भी पुरुष अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हिओ तीन शादियां करता है, और वह दोनों तीनो पत्निया एक ही घर में आपस में मिलजुल कर रहती हैं। गर्मी के दिनों में यहां के कुएं सूख जाते हैं। पानी की तलाश में लोगों को मीलों दूर चलकर जाना पड़ता है। ताकि परिवार को पानी मिल सके। कहा जाता है की 15 लीटर पानी लाने के लिए उन्हें दूर तक चलकर जाना पड़ता है इस काम में उन्हें तकरीबन 12 घंटो का समय लगता है।

Read Also: पिता की डांट से बच्चे को आया गुस्सा फिर किया कुछ ऐसा कि हर कोई सदमे में है

पानी दूर से लेन के कारन घर के अन्य कामो में कई तरह की बाधा आती है। परिवार का संतुलन बनाने के लिए पुरुष तीन बार शादी करते है। ताकि घर में जितने अधिक लोग रहेंगे उतना की अधिक पानी घर में आएगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here