लोकसभा चुनावों के छठे चरण के 59 सीटों के लिए सात राज्यों में वोटिंग जारी है। 59 सीटों पर 10।17 करोड़ से अधिक मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर 979 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके साथ ही 483 सीटों पर चुनाव पूरा हो जाएगा। शेष एक चरण में 59 सीटों के लिए 19 मई को मतदान होगा। छठे चरण में चार पूर्व मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है।

Election Officer Shalini DIwedi

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक चुनाद अधिकारी को लेकर खबरें खूब वायरल हो रही है। ये चुनाव अधिकारी बेहद ख़ास अंदाज़ में दिखाई दे रहीं जिन्हें लेकर कई तरह के चर्चे भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक महिला चुनाव अधिकारी की तस्वीरों को खूब शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही लोग कई तरह की बातें भी लिख रहे हैं। कोई इनके मतदान केंद्र पर वोट डालना चाहता है तो कोई इनकी जानकारी जूता रहा है। पीली साड़ी पहने और आँखों पर काला चश्मा लगाए इस महिला अफसर को लेकर लोग अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं। कई लोगों उन्हें मिसेज जयपुर बता रहे हैं।

Election Officer Shalini DIwedi

तो आखिर क्या है इस अफसर की असलियत आपको बता ही देते हैं। ये चुनाव अधिकारी ही हैं जिनकी तस्वीर सबसे पहले एक अखबार के फोटोग्राफर ने मतदान के ठीक पहले 5 मई को ली थी। जिसके बाद इस अफसर की तस्वीर सबसे पहले लखनऊ एडिशन में 6 मई को छापा गया था। ये फोटो 5 मई को उस वक्त खींची गई थी, जब पोलिंग पार्टियां वीवीपैट व ईवीएम मशीनें लेकर रवाना हो रही थीं। इसके बाद ये तस्वीरें रातों-रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। देखते ही देखते यह महिला पोलिंग अफसर सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। सभी जानना चाहते है कि आखिर यह महिला कौन हैं?

Election Officer Shalini DIwedi

इनका नाम है शालिनी द्विवेदी। यह लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करती हैं। 5 वें चरण के मतदान के दौरान इनकी ड्यूटी लखनऊ से 40 किमी दूर नगराम के बूथ नंबर 173 पर लगी थी। मतदान से एक दिन पहले यह ईवीएम मशीन हाथ में लिए पोलिंग बूथ पर जा रही थीं। तभी फोटोग्राफर तुषार चंद्र राय ने उनकी तस्वीरें खींची। आपको बता दें कि तमाम दावों के बीच ये भी कहा जा रहा था कि जिस पोलिग बूथ पर रीना की ड्यूटी लगी थी वहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ इस बूथ पर 70 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 

Adv from Sponsors