-542 सीटों के रुझान 

NDA कुल 327 सीटों पर आगे चल रही है. (भाजपा अकेले 284)
UPA 104 सीटों पर आगे चल रही है
अन्य 111 सीट पर आगे चल रहे हैं.

 

-सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. 

-कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंची हैं. 

-गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. 

-देश में एक बार फिर से प्रचंड मोदी लहर नजर आ रही है. सी-वोटर से मिल रहे रुझानों के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने 324 सीटों पर बढ़त बना रखी है. 

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को भाजपा मुख्‍यालय पहुंचेंगे.

-अमेठी से राहुल गांधी  4300 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

-गांधीनगर से भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

-पश्‍चिम बंगाल : बैरकपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह आगे, तृणमूल प्रत्याशी दिनेश त्रिवेदी पीछे.

-केरल: वायनाड से कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी करीब 1 लाख वोट से आगे चल रहे हैं. 

-केरल: तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर आगे हो गये हैं. 

-भाजपा को रुझानों में बहुमत से उत्साहित बाजार, पहली बार सेंसेक्स 40 हजार और निफ्टी 12 हजार पार.

-वाराणसी से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने लगाया हेराफेरी का आरोप.

-Tamil Nadu : रुझानों में DMK सबसे आगे चल रही है. यहां AIADMK का बुरा हाल है. 

-Andhra Pradesh: रुझानों में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाइएसआर 18 सीट पर आगे है जबकि यहां चंद्र बाबू नायडू की पार्टी टीडीपी पिछड़ रही है. टीडीपी 2 सीट पर आगे चल रही है. 

-पंजाब: कांग्रेस आठ सीट पर आगे चल रही है जबकि BJP & SAD 2 सीट पर आगे है. यहां से आप 1 सीट पर आगे. 

-दिल्ली की सातों सीट पर भाजपा आगे हो चुकी है.

-बैंगलोर दक्षिण सीट से भाजपा के तेजस्वी सूर्या अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद से आगे चल रहे हैं.

-हरियाणा की 10 में 10 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.

-बिहार : बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह बढ़त बनाते हुए, लेफ्ट उम्मीदवार कन्हैया कुमार से 21204 मतों से आगे चल रहे हैं गिरिराज सिंह.

-छत्तीसगढ़ में आठ सीटों पर भाजपा आगे हुई, कांग्रेस को तीन पर बढ़त

यूपी : सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा की मेनका गांधी पीछे चल रहीं हैं, यहां से गठबंधन उम्मीदवार चंद्र भद्र सिंह आगे चल रहे हैं.  वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मल्ल‍िकार्जुन खड़गे कुलबर्गा सीट से पीछे चल रहे हैं.

-मध्‍य प्रदेश: गुना से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं.

-रायबरेली सीट से सोनिया गांधी 2197 वोटों से आगे हो गयीं हैं. इससे पहले वह कुछ वोटों से पीछे थीं. इधर पीलीभीत लोकसभा सीट पर दूसरे राउंड में भाजपा के प्रत्याशी वरुण गांधी 20,711 वोटों से आगे चल रहे है. यहां गठबंधन के प्रत्याशी हेमराज वर्मा पीछे चल रहे हैं.

-नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस आगे चल रहे हैं. बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं, शत्रुघ्न सिन्हा पीछे चल रहे हैं.

-यूपी: रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा अब आगे हो चुकीं हैं. यहां से सपा उम्मीदवार आजम खान उन्हें टक्कर दे रहे हैं. 

-पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट पर हरसिमरत कौर बादल पीछे चल रही हैं. 

-यूपी: रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी 171 
वोटों से पीछे चल रहीं हैं.

-रुझानों में डीएमके सबसे आगे चल रही है. कांग्रेस भी तीन सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब रही है. 

-मुंबई दक्षिण की सीट पर शिवसेना के अरविंद सावंत 9573 मतों से आगे चल रहे हैं. मिलिंद देवरा 4244 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 

-मध्य प्रदेश: खंडवा सीट से भाजपा उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान 7000 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के अरुण यादव पीछे हैं. 

-महाराष्‍ट्र: मुंबई नॉर्थ  सीट पर पहले राउंड के बाद भाजपा के गोपाल शेट्टी 15,200 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर पीछे चल रही हैं.

-पीएम मोदी वाराणसी सीट से 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

-बिहार : सीतामढ़ी सीट से जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू 14000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-केरल : वायनाड सीट से कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

-दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीटों पर आगे चल रही है.

-भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा 10 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. यहां उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. 

-हैदराबाद से असादुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं. सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी आगे चल रहीं हैं. इलाहाबाद से भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा आगे चल रहीं हैं. 

-अमेठी सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी आगे चल रहीं हैं. वहीं यूपी के पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार वरूण गांधी आगे चल रहे हैं. 

-हिमाचल के हमीरपुर से अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं

-सी-वोटर का शुरुआती रुझान: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर संसदीय सीट से नैशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं.

-यूपी: आज़मगढ़ से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल मैदान में हैं.

-झारखंड के  हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा आगे चल रहे हैं.

-गुरदासपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल आगे चल रहे हैं. नागपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं.  यूपी के रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रहीं हैं. 

-चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर आगे चल रहीं हैं. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल मैदान में हैं. 

-महाराष्ट्र के मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर पीछे चल रही हैं. वहीं गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन आगे चल रहे हैं.

-भोपाल: छिंदवाड़ा से मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चल रहे हैं पीछे. 

-शिवगंगा से पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम आगे चल रहे हैं. 

-गांधीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह आगे चल रहे हैं. वहीं यूपी के फतेहपुर सिंकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर पीछे चल रहे हैं. 

-यूपी: मैनपुरी से सपा उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं. 

-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पांच पर आगे जबकि भाजपा चार पर आगे चल रही है. 

-राजस्थान में रुझानों में भाजपा आगे चल रही है जबकि कांग्रेस का अभी खाता नहीं खुला है. वहीं केरल के वायनाड से कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.

-यूपी का रुझान- लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा 7 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. 

-केरल के तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजशेखरन आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस नेता थरूर पीछे हो चुके हैं. 

-यूपी में प्रतापगढ़ सीट पर भाजपा आगे चल रही है.

-पश्चिम बंगाल का रुझान: भाजपा एक सीट पर आगे चल रही है. 

-राजस्थान का रुझान: भाजपा 7 सीटों पर आगे चल रही है. 

-पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. कर्नाटक से पहला रुझान: दो पर भाजपा, एक पर जेडीएस और एक पर कांग्रेस आगे

-वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. 

-नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने कहा कि निश्चित तौर पर नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आने वाले हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी. राहुल गांधी हमारे प्रधानमंत्री बनेंगे। दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही असली लड़ाई है. 

-भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह चुनाव मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण जिनता पहला चुनाव था. उन्होंने एग्जिट पोल को फर्जी भी बताया. 

-बिहार के पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं बहुत ही शांत रहता हूं. हम कार्यकर्ता लोग बहुत शांति से काम करते हैं. मैं उत्साहित और संयमित हूं. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारी ऐतिहासिक जीत होगी. 

-नतीजों से पहले भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने की पूजा-अर्चना. इधर , गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि कि शन ने भी चुनाव परिणाम के पहले पूजा अर्चना की. 

-कलबुर्गी से भाजपा उम्मीदवार उमेश जाधव ने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री के पद पर बैठेंगे. मैं अपनी सीट जीतने को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्त हूं. इसके एक-दो दिन बाद कर्नाटक की राज्य सरकार खुद-ब-खुद गिर जाएगी और भाजपा सरकार बनाएगी. 

-भाजपा मुख्यालय के बाहर हवन और पूजन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. नरेंद्र मोदी की 300 सीटें और एनडीए की 400 सीटें पार होने की कामना को लेकर हवन पूजन किया जा रहा है. 

-बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे. मुझे विश्वास है कि सांसद के तौर पर देश नीतियां बनाने में योगदान देने का अवसर जनता मुझे देगी. 

-कर्नाटक के हासन से जेडीएस उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी नतीजों से पहले मैसूर के चामुंडेश्वरली मंदिर में पूजा की.

-केरल : तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार के. राजशेखरन ने नतीजों से पहले अय्यागुरू आश्रम में पूजा-अर्चना की. आपको बता दें कि राजशेखरन का मुकाबला कांग्रेस के शशि थरूर और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के सी दिवाकरण से है. पूजा करने के बाद के. राजशेखरन ने कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य के विकास के लिए, लोगों की भलाई के लिए, केरल को भी केंद्र की एनडीए सरकार के साथ आगे बढ़ना चाहिए. अब केरल मुख्यधारा में आ रहा है, मुझे पूरा भरोसा है कि मैं यह चुनावमें जीत दर्ज करूंगा.

-नतीजों से पहले हल्के मूड में नजर आयीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी…फेसबुक पर अपना एक वीडियो उन्होंने शेयर किया, जिसमें वह हारमोनियम बजाती हुई दि खरहीं हैं. उन्होंने हारमोनियम पर बजाए जा रहे संगीत को मां-माटी-मानुष को समर्पित किया है.

-ईवीएम से जुड़ी शिकायतों पर नजर रखने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने नयी दिल्ली के निर्वाचन सदन में 24 घंटे का एक ईवीएम कंट्रोल रूम बनाया है. मतगणना के दिन ईवीएम से जुड़ी कोई भी शिकायत इस कंट्रोल रूम में की जा सकेगी जिसका नंबर है- 011-23052123

-23 मई दिन गुरुवार जी हां, इस दिन का इंतजार पूरे देश के साथ-साथ भारत के पड़ोसी मुल्‍कों को भी था. आज लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने का दिन है. सभी लोकसभा क्षेत्रों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी और रुझान सुबह करीब 10 बजे से मिलने लगेंगे. इस बार पोस्टल बैलेट के साथ ही इवीएम में डाले गये मतों की गिनती शुरू होगी.

आपको बता दें कि अब तक इवीएम या मतपेटियों में डाले गये वोट की गणना पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ही शुरू होती थी. लेकिन, उसमें होने वाले विलंब को देखते हुए इस बार प्री-काउंटिंग के अंतर्गत सेवा मतदाताओं के मतों, पोस्टल बैलेट और इवीएम में डाले गये मतों की गिनती एक साथ शुरू की जायेगी.

सेवा मतदाताओं ने इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (इटीपीबीएस) के जरिये मतदान किया है. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि दिन के एक-दो बजे तक सभी सीटों का परिणाम सामने आ जायेगा. हालांकि, औपचारिक घोषणा चंद घंटों के बाद की जाएगी. मतगणना समाप्त होने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच वीवीपैट का मिलान इवीएम में डाले गये मतों से किया जायेगा. वीवीपैट में पर्ची मिलान कर मतों की गणना की जायेगी. अंत में मतगणना के बाद इवीएम और वीवीपैट को सील करने से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

इसके बाद आयोग द्वारा विजेताओं की औपचारिक घोषणा की जायेगी और प्रमाणपत्र बांटे जायेंगे. चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Adv from Sponsors