महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों (Lok Sabha elections 2019) पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू गई है। दोपहर से रुझान आने शुरू होने और शाम तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है। यह जानकारी अधिकारिेयों ने दी। महाराष्ट्र (Maharashtra) में चार चरणों में कराए गए चुनाव में कुल 98,430 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है। राज्य के 38 स्थानों पर 48 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटें हैं। महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान हुए थे। राज्य में कुल 867 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। अधिकारियों की मानें तो पालघर और भिवंडी सीट में सबसे ज्यादा 35 राउंड में वोटों की गिनती होगी। इसके बाद भंडारा-गोंडिया और ठाणे में 33 राउंड में और बीड और सांगली में 32 राउंड में मतों की गिनती होगी।

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के परिनाम के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें…
12:17 PM : महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीट में बीजेपी 23 और शिवसेना 20 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस 1 और एनसीपी 3 सीटों पर आगे चल रही हैं.

11:39 AM : मुंबई दक्षिण से शिवसेना के अरविंद गणपत सावंत 29,489 से आगे, कांग्रेस के देवड़ा मिलिंद मुरली पीछे

11:30 AM: मुंबई उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से 94267 वोटों से पीछे

– भिंवड़ी से कांग्रस उम्मीदवार तवार सुरेश काशीनाथ आगे चल रहे हैं.- धुले से बीजेपी उम्मीदवार भामरे सुभाष रामराव को पीछे छोड़ कांग्रेस प्रत्याशी कुणालबाबा पाटिल आगे निकले.

– जलगांव से बीजेपी उम्मीदवार उन्मेश पाटिल आगे चल रहे हैं.

– नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने रुझानों में पीछे छोड़ा.

– चंद्रपूर में बीजेपी के हंसराज अहिर सिर्फ 49 मतों से आगे. अहीर को 16225 मत तो बालू धानोरकर को 16176 मत मिले हैं.

– महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना ने Congress गठबंधन को काफी पीछे छोड़ा.

– महाराष्ट्र के चंद्रपुर से केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर करीब 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

– औरंगाबाद में फुलारे सुरेश आसाराम निर्दलीय सीट से आगे चल रहे हैं.

– नासिक से शिवसेना उम्मीदवार गोडसे हेमंत तुकाराम आगे चल रहे हैं.

– डिंडौरी से एनसीपी उम्मीदवार धनराज हरिभाऊ आगे चल रहे हैं.

– नंदुरबार से कांग्रेस प्रत्याशी केसी पदवी ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. हीना विजयकुमार गावित को पछाड़ा.

– नंदुरबार से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. हीना विजयकुमार गावित आगे चल रही हैं.

– धुले से बीजेपी उम्मीदवार भामरे सुभाष रामराव आगे चल रहे हैं.

– कोल्हापुर में शिवसेना उम्मीदवार संजय सदाशिवराव मांडलिक आगे चल रहे हैं.

– लातूर से बीजेपी उम्मीदवार सुधाकर तुकाराम श्रांगरे आगे चल रहे हैं.

– नांदेड़ से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चव्हाण आगे चल रहे हैं.

– शुरुआती रुझानों में बीजेपी 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.

– महाराष्ट्र समेत देशभर के सभी राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हुई.

– बीजेपी जीत के प्रति आश्वस्त: दिल्ली बीजेपी ने 20 हजार कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय पहुंचने का निर्देश दिया. शाम को कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए पहुंचेंगे.

– नागपुर में नितिन गडकरी का घर, बीजेपी के रंग में रंग दिया गया है.

Adv from Sponsors