साल भर से एक फर्जी वेबसाइट लोगों को सरकारी नौकरियां देने का वादा कर बेवकूफ बना रही थी। अब जाकर सरकार ने इस पर काबू पा लिया है। दरअसल राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र (सीएआरसी) नाम की संस्था कृषि मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय एजेंसी होने का दावा करती थी। यह संस्था सरकारी नौकरियों के लिए साक्षात्कार भी आयोजित करती थी। इस तथाकथित केंद्र ने एक ऐसी वेबसाइट बना रखी थी जिस पर कृषि मंत्री शरद पवार और कृषि भवन की तस्वीरें थीं। इसका राज़ तब खुला, जब असली भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के बाबुओं को इसकी भनक लगी।
अब आईसीएआर इन जालसाजों पर मुकदमे की तैयारी कर रही है। आईसीएआर के सचिव ए।के। उपाध्याय ने लोगों से सीएआरसी से बच कर रहने को कहा है। वैसे अब उन्हें उन हज़ारों लोगों के सवालों के भी जवाब देने पड़ रहे हैं जिन्होंने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है। उम्मीद है कि सरकार इस घटना से कुछ सबक लेकर साइबर अपराध से निपटने की और ठोस तैयारी करेगी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here