earthquake in india nepal border

नेपाल और भारत की सीमा पर शुक्रवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई है। ये झटके इतने तेज थे की इनको कई सीमा से कई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया है. अचानक आए इस भूकंप की वजह से इलाके में हड़कंप का माहौल है, लेकिन गनीमत ये रही की इन झटकों की वजह से जान माल की कोई हानि नहीं हुई है. यह सूचना नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) की तरफ से दी गयी है.

भू-विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत काम कर रहे NCS की तरफ से बताया गया है कि भूकंप के ये झटके दोपहर 12.45 बजे महसूस किए गए थे इसके बाद जब इनकी तीव्रता मालूम की गयी तो रिक्टर स्केल पर ये 4.5 थी. आपको बता दें की भूविज्ञान विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक़ इस भूकंप का केंद्र धरती से 33 किलोमीटर नीचे था।

बता दें कि नेपाल में अप्रैल, 2015 में भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 7.8 दर्ज की गई थी। भूकंप से नेपाल को व्यापक नुकसान हुआ था। 9,000 लोगों को अपनी जान गंवा दी थी. इस भूकंप में भारतीयों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी जो नेपाल घूमने गए थे लेकिन वहां की इमारतों में फंसकर उनकी जान चली गयी थी. अचानक आए इस भूकंप के बाद भी यहां इलाके के लोगों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here