बार्सिलोना (स्पेन) में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2014 में सोनी ने दुनिया का सबसे पतला टैबलेट (एक्सपीरिया जेड-2) लॉन्च किया है. इस टैबलेट का स्क्रीन साइज 10.1 इंच है. कंपनी का दावा है कि जेड-2 दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है. यह स़िर्फ 6.4 एमएम है. इससे पहले एप्पल का आईपैड एयर (7.5 एमएम) सबसे पतला कहा जा रहा था.
खास बातें: सबसे पतला टैबलेट, वॉटरप्रूफ-डस्टप्रूफ फीचर्स, लाइव कलर लेड डिस्प्ले, जो अच्छे कलर डिस्प्ले के लिए ब्राविया टीवी टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित है.
खास फीचर्स: 10.1 इंच की स्क्रीन, सराउंड ऑडियो तकनीक, एंड्रॉयड किटकैट 4.2.2, 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 6,000 एमएच बैटरी, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 64 जीबी तक मेमोरी बढ़ाने की सुविधा.
सेलेरियो बेस्ट ऑटोमेटिक कार
मारुति सुजुकी ने भारत की पहली ऑटोमेटिक पैसेंजर कार सेलेरियो लॉन्च की थी. आज यह कार हिंदुस्तान के ज़्यादातर लोगों की पसंद बन चुकी है, जबकि सेलेरियो का ऑटोमेटिक वर्जन सबसे महंगा है, फिर भी इसकी बहुत मांग हो रही है. मारुति सुजुकी का कहना है कि देश भर में लगभग 20,000 सेलेरियो कारों की बुकिंग एवं डिलीवरी हुई है, सबसे अधिक मांग ऑटोमेटिक वर्जन की है. यह कार मारुति सुजुकी ने ए-स्टार और जेन एस्टिलो की जगह लॉन्च की है. इसके वाई-शेप के डैश में टेक्सचर और कलर का परफेक्ट मिक्स है. ईजैड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को मैन्युअल मोड में भी प्रयोग किया जा सकता है. यह कार डिजाइन में ए-स्टार से लंबी है और ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. कार में न क्लच पैडल है, और न गियर बदलने की ज़रूरत पड़ती है. लिवर को डी-स्लॉट में डालते ही कार चलने लगती है.
खास बातें: 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन. सेग्मेंट की पहली कार, जो नए ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है.
- मैन्युअल में चार वैरिएंट और ऑटोमेटिक में दो वेरिएंट हैं.
- मैन्युअल की तरह ऑटोमेटिक वर्जन भी फ्यूल एफिशियंट है.इसका के-10 इंजन बेहतर और बदला हुआ है. रिस्पॉन्स भी बहुत ब़िढया है.
- कार की किट में मल्टी-इंफो डिस्प्ले और स्टीयरिंग कंट्रोल्स जैसे कई फीचर्स हैं.
माइक्रोमैक्स का नया फोन बोल्ट-075
सैमसंग गैलेक्सी एस-5 की स्क्रीन 5.1 इंच की है, वहीं माइक्रोमैक्स बोल्ट-075 की स्क्रीन 5.2 इंच की. कंपनी ने अपना ट्रेंड बरकरार रखते हुए यह फोन ऑनलाइन लॉन्च किया है. होमशॉप 18 पर यह फोन बिकेगा.
माइक्रोमैक्स ने अपनी बोल्ट सीरीज का बोल्ट-075 फोन लॉन्च कर दिया है, जिसकी क़ीमत 6499 रुपये है. यह फोन स्क्रीन के मामले में गैलेक्सी एस-5 को टक्कर दे सकता है. सैमसंग गैलेक्सी एस-5 की स्क्रीन 5.1 इंच की है, वहीं माइक्रोमैक्स बोल्ट-075 की स्क्रीन 5.2 इंच की. कंपनी ने अपना ट्रेंड बरकरार रखते हुए यह फोन ऑनलाइन लॉन्च किया है. होमशॉप 18 पर यह फोन बिकेगा. माइक्रोमैक्स की बोल्ट सीरीज लो बजट स्मार्टफोन रेंज में काफी लोकप्रिय है. इस सीरीज में 2500 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक के स्मार्टफोन आते हैं. माइक्रोमैक्स के इस नए फोन के साथ होमशॉप 18 में स्नैप कवर के साथ 1999 रुपये के फ्री गिफ्ट और 1000 रुपये के ऑनलाइन प्लेस्टोर गिफ्ट कूपन दिए जा रहे हैं. यह नया फोन कब तक लॉन्च होगा, इसके बारे में अभी कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है. होमशॉप 18 के अनुसार, यह फोन 8,499 रुपये की क़ीमत पर लॉन्च हुआ है और वेबसाइट पर इसे 28 प्रतिशत कम क़ीमत में बेचा जा रहा है.
फीचर्स : 5.2 इंच की स्क्रीन, 480-840 रेजोल्यूशन, एक गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी मेमोरी बढ़ाने की सुविधा, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, लेड फ्लैश, 2200 एमएच बैटरी.