नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने हड़ताल का एलान किया है. इसके मद्देनजर देशभर के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के डॉक्टर मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे. इससे मंगलवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहेंगी. हालांकि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का दावा है कि इस हड़ताल से इमरजेंसी सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

गौरतलब है कि सरकार ने शुक्रवार को संसद में नेशनल मेडिकल कमीशन बिल पेश किया था. इस बिल के जरिए सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह नेशनल मेडिकल कमीशन के रूप में नई बॉडी बनाना चाहती है. बिल में अल्टरनेटिव मेडिसिन (होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी) की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के लिए भी एक ब्रिज कोर्स का प्रप्रोजल है, जिसके बाद वे मॉडर्न मेडिसिन की प्रैक्टिस कर सकेंगे. आईएमए इसके विरोध में है. उनका कहना है कि मॉडर्न मेडिसिन प्रैक्टिस करने के लिए कम से कम एमबीबीएस क्वालिफिकेशन होनी चाहिए, लेकिन इए नए बिल से नीम-हकीमी करने वाले भी डॉक्टर बन जाएंगे.

इस बिल का विरोध इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि इसमें प्राइवेट कॉलेजों को मनमाने तरीके से फीस वसूलने की छूट दी गई है. वर्तमान में यह व्यवस्था है कि देश का कोई भी रजिस्टर्ड डॉक्टर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिप्रेंजेटेटिव बॉडी के लिए चुनाव लड़ सकता है, लेकिन नए बिल के अनुसार, इस बॉडी में गवर्नमेंट द्वारा चुने गए चेयरमैन और मेंबर्स रखे जाएंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here