दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में परिसा कम्यूनिकेशन द्वारा ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में पेशे से टेलीकॉम इंजीनियर पूर्वी दिल्ली की पूनम झा चुघ ने विनर का ताज अपने नाम कर लिया। फर्स्ट रन्नर-अप का ताज मल्टीनेशन कंपनी में कार्यरत नोएडा की धारना मल्होत्रा ने जीता तो सेकंड रन्नर-अप का ताज पश्चिमी दिल्ली में रहने वाली और पेशे से प्रतिष्ठित स्कूल में टीचर वनीता भसीन को मिला। नोएडा के निजी स्कूल में प्रशासक मनीषा वर्मा और ग़ाज़ियाबाद की सोनल नगर टॉप 5 में शामिल रही।
इरादा पक्का हो और हौंसला मजबूत तो मंजिल खुद सामने आ जाती है। दिल्ली एनसीआर की विवाहित महिलाओं ने जब अपने जज्बे को हक़ीक़त में बदला तो हर कोई हैरान था। कल तक नौकरी और घर सँभालने वाली महिलाओं ने रैंप पर वाक की तो पूरा हॉल तालियों से गूँज उठा। मौका था डेजल मिसिज दिल्ली एनसीआर 2017 फैशन प्रतियोगिता का।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव डॉ सतबीर बेदी ने प्रतियोगिता में महिलाओं का हुनर देखकर ख़ुशी जाहिर की और कहा कि विवाहित महिलाओं को जब भी मौका मिलता है तो वो हर मुकाम पर खुद को साबित करने से पीछे नहीं रहती और आज देखकर आश्चर्य हो रहा है कि महज कुछ दिनों के परिश्रम में ये महिलाएं किस कदर प्रशिक्षित हो गयी हैं। इस मौके पर कनाट प्लेस के मशहूर डिस्को और रेस्टॉरेंट एम्ब्रोसिया ब्लिस के निदेशक घनश्याम शर्मा ने टॉप 15 को एक साल की ऑनरेबल मेम्बरशिप दी।
कार्यक्रम की आयोजक तबस्सुम हक़ ने बताया कि प्रतियोगिता के कॉस्ट्यूम पार्टनर सतरंग साडी के विपुल माहेश्वरी द्वारा प्रतियोगियों को उपलब्ध कराये गए गाउंस ने उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ऐल्प्स की कार्यकारी निदेशक गुंजन गौड़, सेलिब्रिटी डॉक्टर वरुण कात्याल, फैशन ग्रूमर नीलेश्वरी बासक, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर फैशन एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन रतनदीप लाल, फैशन फोटोग्राफर विपिन गौड़, मिसऐज़ साउथ एशिया 2016 नैंसी कोहली तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं लाइफ कोच संजीव पांडेय शामिल थे।
Adv from Sponsors