भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में कोविड बेड के लिए निर्धारित भारी भरकम दरों की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे वापस लेने तथा सभी कोरोना मरीजों का इलाज निःशुल्क होना सुनिश्चित करने की मांग की है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया की मध्य प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों में सामान्य कोविड बेड की दर 5 हजार रूपए और आई सी यू वेंटिलेटर बेड की दर 17 हजार रूपए निर्धारित की है ,यह जनता के साथ अत्याचार और निजी अस्पतालों को लाभ पहुंचाने की साजिश है ।

गरीबी ,बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता के साथ यह क्रूर मजाक है ।यह जन विरोधी फैसला भाजपा सरकार के अमानवीय ,जन विरोधी चरित्र और निजी क्षेत्र से सांठ गांठ को उजागर कर रहा है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इन भारी भरकम दरों को वापस लेने तथा सामान्य स्थिति में व्यावहारिक दरें निर्धारित करने की मांग की है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पुनः यह मांग है कि सरकार सभी निजी अस्पतालों का अधिग्रहण करे और कोरोना मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जाए ।भाकपा ने केंद्र सरकार से चिकित्सा सेवाओं का राष्ट्रीयकरण करने की भी मांग कई बार की है ।

Adv from Sponsors