नई दिल्ली : दिल्ली के सबसे मशहूर जगहों में से एक कनॉट प्लेस जो दिल्ली का दिल माना जाता है. लेकिन अपन यही दिल्ली का दिल लोगों का जेब ढीली करने वाली है. जी हां, कनॉट प्लेस में पार्किंग में घंटों वाहन खड़ा करने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. आपको बता दें कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) पार्किंग नीति में बदलाव करने जा रही है.
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोई भी शख्स यदि कनॉट प्लेस में पार्किंग में वाहन खड़ा करता है तो उसे स्टार्टिंग के पांच घटे तक प्रतिघंटे 20 रुपये के हिसाब से पार्किंग शुल्क देना पड़ता है. यदि पांच घटे से ज्यादा समय हो जाए तो केवल 100 रुपये देने पड़ते हैं. पार्किंग की नई दर जुलाई से लागू होगी.
यहां तक कि कोई व्यक्ति अगर तीन-चार दिन तक भी अपनी गाड़ी खड़ी कर देता था तो उसको केवल 100 रुपये ही देने पड़ते थे, लेकिन नई नीति के अंतर्गत अब लोग जितनी देर तक वाहन खड़ा रखेंगे उन्हें प्रतिघंटे 20 रुपये के हिसाब से पार्किंग शुल्क देना होगा. इतना ही नही रात के समय एक्स्ट्रा पैसे वसूले जाएंगे. हालांकि इसका निर्णय बाद में होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि पहले पूरे दिन गाड़ी खड़ी करने पर 10 रुपये की पर्ची काटी जाती थी, लेकिन बाद में 20 रुपये प्रतिघंटे की दर से पार्किंग शुल्क वसूला जाने लगा.