अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है. आज मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बकाया बिलों को माफ करने की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है. आज मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक स्कीम की घोषणा की.

इसमें उन्होंने पानी के बकाया बिलों को माफ करने की घोषणा की है. इस स्कीम का लाभ उन्हें मिलेगी जिनके घरों में फंक्शनल मीटर हैं. जिन उपभोक्ताओं ने 30 नवंबर से पहले मीटर लगवाएं हैं उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा. जिन उपभोक्ताओं के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी की लेट फीस भी माफ कर दी जाएगी.

इस योजना के तहत, दिल्ली में E, F, G, H कैटेगरी के लोगों के 100% बिल, 31 मार्च तक के माफ कर दिए जाएंगे. A, B कैटेगरी का 25% बिल माफ होगा. C कैटेगरी का 50% बिल माफ होगा. E, F, G, H कैटेगरी के तहत साढ़े 10 लाख लोगों को फायदा होगा.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस योजना से सरकार को 600 करोड़ की आमदनी होगी. इससे हमारी आर्थिक स्तिथि भी बेहतर होगी. दिल्ली के सभी पानी के उपभोक्ताओं को चिट्ठी लिखूंगा. केजरीवाल ने कहा कि उपभोक्ता अपनी मर्जी के मीटर लगवा सकते हैं. इसकी जानकारी पास के जल बोर्ड में देनी होगी. मीटर लगवाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी की मदद भी ली जा सकती है. दिल्ली में कुल साढ़े 13 लाख लोगों पर बकाया है. अब इसका सीधा फायदा उनको मिलेगा.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली तो पानी के क्षेत्र में बुरा हाल था. 2015 से पहले पानी के बिल आते थे, लेकिन पानी नहीं आता था. हमने पिछले 5 साल में कई क्षेत्रों में सुधार किया है. कुछ मुद्दे सामने निकलकर आए हैं. पानी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है. 58% कॉलोनियों में पाइपलाइन थी और बाकी कॉलोनियों में टैंकर से पानी जाता था. आज 5 साल में 93% कॉलोनियों में पाइपलाइन बिछा दी है, बाकी 7% कॉलोनियों में कानूनी अड़चन की वजह से काम रुका है. कई बंद ट्रीटमेंट प्लांट दोबारा शुरू कराए गए हैं.

Adv from Sponsors

Comments are closed.