delhi based boy get tattoo in his eyes

अभी हाल ही में एक खबर आई थी कि कनाडा की एक मॉडल ने अपनी आँख के सफ़ेद हिस्से में टैटू बनवाया था लेकिन टैटू बनवाने के कुछ दिनों बाद ही महिला की हालत खराब हो गयी. इतना ही नहीं महिला को एक आँख से दिखना भी बंद हो गया. अब तो आलम ये है कि इस महिला की एक आँख की रौशनी चली गयी है. अब भारत में भी आँख में टैटू बनवाने का मामला सामने आया है.

दरअसल दिल्ली के एक टैटू आर्टिस्ट करन ने अपनी आँखों के अन्दर टैटू बंवाया है. हालाकि इस टैटू की वजह से करन आँखों में कोई दिक्कत नहीं हुई है लेकिन यह बात सुनकर भी अजीब लगती है कि आखिर कैसे कोई शख्स अपनी आंखों के अन्दर टैटू बनवाने के लिए उसमें सिरिंज इंजेक्ट करवा सकता है. यह सुनने में तो बहुत ही आसन है लेकिन ऐसा करवाना बेहद ही खतरनाक है साथ ही इसमें आँखों की रौशनी जाने का भी खतरा बना रहता है.

करन अभी 28 साल के हैं और उन्होंने 16 साल की उम्र में टैटू बनान शुरू किया था. उनका कहना है कि भारत में टैटू बनाना प्रोफेशनल कामों की लिस्ट में नहीं आता. बता दें कि आईबॉल टैटू सूईं के जरिए होता है जिसके बाद आंखों में एक हफ्ते या 10 दिन के लिए सूजन हो सकती है. इसमें सिरिंज के जरिए आंखों के सफेद हिस्से में इंक इंजेक्ट की जाती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here