dancing-plant-haldwani-teligraph-plant-musicनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : अपने आजतक इंसानों को ही गानों की धुन पर थिरकते हुए देखा होगा. जैसे ही गाना बजना शुरू होता है हम इंसान अपने आप को नाचने और थिरकने से रोक नही पाते हैं लेकिन क्या कभी अपनी एक पौधे को म्यूज़िक पर डांस करते हुए देखा है.

विडियो देखें : 

Video Source : Facebook 

जी हाँ ये बिलकुल सच है. एक ऐसा पौधा है जो म्यूज़िक सुनते ही थिरकने लगता है. ये मात्र कोरी कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है. हल्द्वानी में एक ऐसा पौधा मौजूद है जो म्यूज़िक सुनकर झूमने लगता है.

हल्द्वानी में मौजूद वन अनुसंधान केंद्र में एक ऐसा पौधा है जो तेज़ संगीत पाकर थिरकने लगता है. जैसे ही तेज़ संगीत बजना शुरु होता है इस पौधे की पत्तियां झूमने लगती हैं.

इस पौधे का नाम टेलीग्राफ प्लांट है और इसका वैज्ञानिक नाम देस्मोदियम जिरोस है. यह पौधा झाड़ी प्रजाति का है और इसमें भरपूर मात्र में औषधीय गुड़ पाए जाते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here