creepy-and-cursed-things-in-the-world

नई दिल्ली : आज दुनिया भर में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि ये भूतहा हैं. इन जगहों के अलावा दुनिया में कई ऐसी चीज़े भी मौजूद हैं जिनको श्रापित माना जाता है. इन चीज़ों से जिस किसी का भी सामना हुआ है वो दुबारा उनके पास भी जाने से डरते हैं तो आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही कुछ चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें श्रापित माना जाता है.

माइर्टलेस प्लान्टेशन का श्रापित शीशा : माइर्टलेस प्लान्टेशन को दुनिया की सबसे भूतहा और खतरनाक जगहों में से एक माना जाता है. लेकिन इस जगह की सबसे भूतहा चीज़ एक शीशा है जो यहाँ पर साल 1980में रखा गया था. कहते हैं कि इस शीशे में एक महिला और उसके बच्चों की आत्मा रहती हैं जिसे उनके नौकर ने मार दिया था. लोगों का दावा है कि उन्होंने इस शीशे में कई भूतहा आकृतियाँ देखि हैं. जब भी इस जगह पर किसी की मौत होती है तब सभी शीशों को धक् दिया जाता है जिससे उनकी आत्मा इनके अन्दर न चली जाए.

द हैण्ड रेजिस्ट हिम पेंटिंग : इस पेंटिंग के बारे में कहा जाता है कि यह भूतहा है. जिसने भी आजतक इस पेंटिंग को खरीदा है उसके साथ ज़रूर कुछ बुरा होता है. कहते हैं कि इस पेंटिंग के मालिक ने दावा किया था की रात होते ही इसमें मौजूद किरदार अपनी जगह बदलने लगते हैं और कभी -कभी अपनी जगह से गायब भी हो जाते हैं.

एनाबेल डॉल : एनाबेल नाम की यह गुड़िया एक औरत ने अपनी बेटी के लिए खरीदी थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद हर रोज़ गुड़िया अपनी जगह से गायब हो जाती थी और किसी और कमरे में मिलती थी. बाद में जब औरत ने इस गुड़िया को एक पैरानोर्मल इन्वेस्टिगेटर को दिखाया तब पता चला की इस गुड़िया में एक शैतान की आत्मा है जो उस औरत को अपना अगला शिकार बनाना चाहती है और तब से ये गुड़िया एक म्यूजिमय में रखी हुई है और इसपर ना छूने की चेतावनी भी दी गयी है.

द एन्गुइश्ड मैन्स पेंटिंग : यह पेंटिंग एक औरत के पास मौजूद थी बाद में उस औरत की मौत के बाद उसके पोते ने इस पेंटिंग को अपने घर में लगा दिया जिसके बाद उसके घर में अजीबों गरीब घटनाएं होने लगीं जिसके बाद जब शख्स ने इस पेंटिंग की जांच की जिसमें पता चला कि इस पेंटिंग को बनाने के लिए पेंटर ने अपने खून का प्रयोग किया था और खुदखुशी कर ली थी और उसी की आत्मा आज भी पेंटिंग में मौजूद है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here