भोपाल/ विश्व की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस काण्ड की 36 बरसी के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाई द्वारा इतवारा पर प्रदर्शन कर गैस पीड़ितों के लिये इंसाफ की मांग को बुलंद किया गया। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार शैली ने माँग उठाई कि सभी गैस पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा प्रदान किया जाये और दोषियों को सजा दिलाने के लिये सरकार पहल करे।

सीपीआई के राज्य सह सचिव रूपसिंह चौहान ने कहा कि सभी गैस प्रभावित निराश्रितों और विधवाओं को सम्मानजनक पेंशन प्रदान की जाये। सत्यम पाण्डेय ने माँग की कि गैस पीड़ितों के लिये प्रथक से एक कोविड अस्पताल निर्धारित की जाये और उनका निःशुल्क व गुणवत्ता पूर्ण इलाज तत्परता से किया जाये।
ट्रांसपोर्ट हम्माल यूनियन के महासचिव फ़िदा हुसैन ने कहा कि भोपाल मेमोरियल अस्पताल को बेहतर बनाया जाये और विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाए। इस अवसर पर सुभाष चौधरी, छोटे मुन्ने, नवाब भाई सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे |

Adv from Sponsors