मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में कथित तौर पर आरोपित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 11 अन्य विधायकों को 50.000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. इसके साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 7 दिसबंर तय की गई है.
मालूम हो कि ये मामला अंशु प्रकाश के मारपीट से जुड़ा हुआ है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें एक महत्वपूर्ण बैठक का हवाला देते हुए 19-20 फरवरी की आधी रात को उन्हें बुलाया और उनके बुलाने के बाद मुख्यमंत्री और विधायकों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की.
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर किया था. बता दें कि चार्जशीट में दिल्ली के मुख्य़मंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल था, इसके बाद कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और सभी विधायकों को 25 अक्टूबर को समन किया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस ने विधायक प्रकाश जारवाल और नितिन त्यागी को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने उनके मारपीट में शामिल होने की बात से इनकार कर दिया था.