नई दिल्ली : आधुनिक दौर में सभी के पास मोबाइल फोन या कैमरा है और लोग अपने मोबाइल फोन का बखूबी इस्तेमाल भी करते है. देखा जाये तो आज-कल लोग मोबाइल का इस्तेमाल कैमरा के तौर ज्यादा करने लगे है. कभी भी जाते है चाहे वो ऑफिस हो या फिर दोस्तों, फैमली के साथ मौज-मस्ती के पल हो कैमरे में कैट जरूर करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां फोटो खींचने पर पांबदी है.
जी हां, दुनिया में कुछ देश ऐसे भी जहां आप फोटो क्लीक नहीं कर सकते है. अगर क्लीक कर लिया तो आपको जेल भी हो सकती है. ऐसे में ये जानना जरुरी है कि ये कौन से देशा है जहां फोटो खीचना बना है नहीं तो अगर आप भी इनमें से किसी देश घुमने के लिए जाएं और फोटो खीचने के वजह से आपको जेल जाना पड़े. तो आइए जानते है कुछ देश जहां फोटो खीचना मना है-
1. जापान : इस देश में कुछ ऐसे स्टेच्यूस और मंदिर हैं जहां की फोटो खींचने पर पांबदी है. वहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से स्टेच्यू की आत्मा और मंदिर में भगवान परेशान हो सकते हैं.
2. अल्जीरिया : इस देश की महिलाएं बहुत ही खूबसूरत होती हैं लेकिन यहां के लोग बहुत ही ज्यादा पिछड़ी सोच के है. इस वजह से अगर कोई वहां की लड़कियों के साथ तस्वीर खींचना चाहे तो उसे पहले उनके घरवालों से इजाजत लेनी पड़ती है. यही नहीं अल्जीरिया के ब्रिज, समुद्र और सेनाओं की चीजों की फोटो लेने पर भी बैन है.
3. एम्स्टर्डम, नीदरलैंड : नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में एक रेड लाइट एरिया है जहां वैश्याएं अपने घरों में खिड़की पर खड़ी रहती हैं और अपने ग्राहक का इंतजार करती हैं. इस जगह पर अगर कोई व्यक्ति उन प्रॉस्टीट्यूट की तस्वीर खींच ले तो उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे जेल भेज दिया जाता है.
4. दुबई : इस देश में कई खूबसूरत इमारतें, शेखों के महल और सुंदर पुल हैं लेकिन इन जगहों की तस्वीर खींचना गैर कानूनी माना जाता है.
5. अमेरिका : यहां पर किसी के सुंदर घर की बाहर से फोटो खींचना मना है. अगर ऐसा किया तो आपको जेल भी हो सकती है या उस व्यक्ति को जुर्माना भरना पड़ता है.