जहाँ कोरोना को लेकर अच्छी खबरें आ रही थी मरीज़ ठीक हो रहे थे तो वही,अब यह सुनने मे आया है की कोरोना की लौटने की सम्भावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगो से और सावधानी बरतने का आग्रह किया है | यूरोप और उत्तरी अमेरिका मे इस नई लहर के केसेस तेज़ी से बढ़ रहे है।
भारत की बात करे तो पिछले कुछ दिनों मे केस कम हुए है, लेकिन खतरा टला नहीं है बल्कि बढ़ गया है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कोरोना की दूसरी लहर भारत मे आई तो जो नुक्सान हमे पहले लॉकडाउन मे हुआ था उससे भारी नुक्सान अब हो सकता है |यूरोप मे पहली बार एक दिन दो लाख केसेस सामने आए है। फ्रांस मे साथ दिन का एवरेज 25,480 केसेस प्रतिदिन था। यूरोप मे ज़्यादातर देशो मे लॉकडाउन के उपाए लागू कीए है। भारत मे लॉकडाउन लगने की अभी सम्भवना नहीं है
Adv from Sponsors