लोकसभा चुनाव सिर पर है लेकिन अब तक बिहार में महागठबंध की तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है। बिहार में सीटों के बंटवारे पर आरजेडी-कांग्रेस के बीच बात नहीं बन पाई है। लेकिन इसके बीच आरजेडी बाकी घटक दलों के साथ आज सीटों के बंटवारे का ऐलान करेगी। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होगी और अकेले चुनाव लड़ेगी।
बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. सीटों पर सहमति के लिए दोनों पार्टी के नेता बैठक कर रहे हैं लेकिन बातचीत नहीं बन पा रही है. सियासी गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर एक बार फिर बातचीत शुरू हो सकती है.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. कांग्रेस की मांग है कि इन 11 सीटों में दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी और शिवहर भी दिया जाए. हालांकि आरजेडी कांग्रेस को अब 8 के बजाय 9 सीट देने के लिए तैयार है.
Adv from Sponsors