मध्य प्रदेश में सरकार भले ही बदल गई है लेकिन कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस सरकार क्या आई अब उनके नेताओं ने तो जैसे कणों कि धज्जियाँ उड़ाने की कसम खा ली है। एक बार फिर इंदौर की सड़क पर कांग्रेस नेता ने ट्रैफिक सूबेदार अरुण सिंह को जमकर धमकाया और उनकी घेराबंदी भी की। पार्षद मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के भतीजे अभय वर्मा हैं, जिनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो महिला ट्रैफिक सूबेदार सोनू वाजपेयी को ट्रांसफर की धमकी देते हुए सुनाई दे रहें हैं।
मामला रविवार सुबह इंदौर के राजीव गांधी चौराहे का है। कांग्रेस पार्षद अभय वर्मा को सूबेदार ने मोबाइल पर बात करते हुए स्कार्पियो कार चलाते हुए रोका था। नियम तोड़ने वाले पार्षद से जब महिला सूबेदार सोनू वाजपेयी ने गाड़ी के कागज मांगे तो अभय बौखला गए। उन्होंने मोबाइल पर बात करने से इनकार किया। कागज भी नहीं दिखाए। सूबेदार ने कार्रवाई की चेतावनी दी और सिपाही ने वीडियो बनाया तो माफी मांगकर कार ले गए। एक घंटे बाद समर्थकों के साथ फिर आए। सूबेदार को ट्रांसफर की धमकी दी। जो वीडियो सामने आया है उसमे भी अभय वर्मा धमकाते हुए सुनाई दे रहें हैं।
अभय वर्मा हमेशा विवादों में रहा है
कांग्रेस पार्षद अभय वर्मा हमेशा विवादों में रहा है । इससे पहले अभय वर्मा जून 2016 में जूनी इंदौर स्थित पिशोरी ढाबे का डिलेवरी बॉय लेट पहुंचा तो वर्मा अपने परिवार के लोगों को लेकर ढाबे पर पहुंचे। ढाबे में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया। इस मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने अभय वर्मा सहित अन्य लोगों पर बलवे का केस दर्ज किया था।