मुंबई के बोरीवली इलाके में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर बोरीवली इलाके में अपना रोड शो कर रहीं थीं। इस बीच कुछ युवक ज़ोर ज़ोर से मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। बस इसी बात पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और नारे लगाने वाले युवकों दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस का काफिला बोरीवली स्टेशन के बाहर से गुज़र रहा था। इसी बीच कुछ लड़के स्टेशन के बाहर आकर कुछ लड़के हुल्लड़बाजी करते हुए मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। तब तक कांग्रेस के लोग चौकीदार चोर हैं के नारे लगा रहे थे, जैसे ही युवक भीड़ में घुसकर हुल्लड़बाजी करने लगे कांग्रेसियों ने उन्हें दौड़ा दिया और पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद मुंबई पुलिस ने मामला संभाला और कई लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है।

इस पहले उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर का रविवार को जब अपने प्रचार के लिए निकली तो हाथ में बल्ला थाम लिया। वो अपना रोड शो छोड़कर कांदिवली में युवाओं के साथ क्रिकेट खेलने के लिए मैदान उतर गयी थी । चिलचिलाती धूप और चुनाव प्रचार के व्यस्त शेड्यूल के बीच उर्मिला का यह अंदाज देखते ही देखते सुर्खियां बन गया। उन्होंने क्रिकेट खेलते अपना एक vवीडियो  सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

Adv from Sponsors