ट्विटर और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल लॉक किए जाने के विरोध में आज यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्विटर पर नाम बदलकर राहुल गांधी कर दिया। साथ ही प्रोफाइल फोटो में राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली। वहीं, प्रियंका गांधी ने भी प्रोफाइल फोटो बदलकर राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली।

श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा, ”तुम कितने ट्विटर अकाउंट रोकोगे? हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा। आइये मिलकर इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनते हैं।” उन्होंने कहा, ”अमेरीका में ट्विटर ने ‘नफरत फैलने से रोकने’ के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का अकाउंट बंद किया, भारत में ट्विटर ने सरकार के दवाब में विपक्ष की सबसे बड़ी आवाज राहुल गांधी एवं अन्य अकाउंट पर इसलिए पाबंदी लगायी क्योंकि वो ‘नफरत-अन्याय के खिलाफ’ आवाज़ उठा रहे थे।”

कांग्रेस का आरोप है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने पार्टी और राहुल गांधी समेत कई सीनियर नेताओं के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल लॉक कर दिए हैं। बुधवार रात कांग्रेस के पांच सीनियर लीडर्स के ट्विटर अकाउंट लॉक किए गए। इनमें पार्टी महासचिव और पूर्व मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव शामिल हैं।

आवाज उठाना अपराध है, तो यह सौ बार करेंगे: कांग्रेस
कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या खाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे। अगर बलात्कार पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो यह अपराध हम सौ बार करेंगे। जय हिंद…सत्यमेव जयते।’

नेताओं और कार्यकर्ताओं के 5,000 अकाउंट ब्लॉक
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के करीब 5,000 अकाउंट को ब्लॉक किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्विटर सरकार के दबाव में आकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ट्विटर निश्चित तौर पर सरकार के दबाव में है, क्योंकि जब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उन्हीं तस्वीरों को (बच्ची के माता-पिता की) शेयर किया गया तो उन्हें नहीं हटाया गया।

रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की फोटो ट्वीट की थी
राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले दिल्ली कैंट रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की फोटो ट्वीट की थी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में ट्विटर ने कहा कि हमने राहुल के उस ट्वीट को हटा दिया, क्योंकि इससे हमारी पॉलिसी का उल्लंघन हुआ। कंपनी ने यह भी बताया कि कांग्रेस नेता के अकाउंट को लॉक किया गया है।

ट्विटर का जवाब
ट्विटर का कहना है कि अगर कोई ट्वीट उसके नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है और अकाउंट होल्डर की ओर से इसे डिलीट नहीं किया जाता तो माइक्रोब्लॉगिंग साइट इस पर एक नोटिस देता है। इसके बाद ट्वीट छिपा दिया जाता है और यह अकाउंट तब तक लॉक रहता है, जब तक संबंधित ट्वीट हटाया नहीं जाता या फिर अपील पर कार्यवाही पूरी नहीं होती।

Adv from Sponsors