company-videocon-on-the-verge-of-bankruptcy

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई के लोन डिफॉल्ट मामले को लेकर कटघरे में खड़ी देश की दिग्गज कंपनी वीडियोकॉन ग्रुप पर दिवालिया होने का संकट मंडरा रहा है. इस कंपनी की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वीडियोकॅान ग्रुप की दर्जन से भी अधिक कंपनियों के खिलाफ दिवालिया कोर्ट में अर्जी दाखिल की जा चुकी है. वीडियोकॉन की कंपनियों पर बैंकों का करीब 13,000 करोड़ रुपए की देनदारी है, जिसकी रिकवरी के लिए दिवालिया कोर्ट में वीडियोकॉन के खिलाफ अर्जी दायर की गयी है.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, अलग-अलग बैंकों के द्वारा वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों के खिलाफ बैंकों की तरफ से रिट दाखिल की गयी है. इसकी सुनवाई मुंबई स्थित दिवालिया कोर्ट करेगी. हालांकि, अभी तक बैंकों की याचिका को मंजूरी नहीं मिली हैं, लेकिन जानकारों का मनना है कि बैंकों द्वारा वीडियोकॉन कंपनी के खिलाफ दायर रिट को मंजूरी दे दी जायेगी.

Read Also: सुप्रीम कोर्ट ने पठानकोट ट्रांसफर किया कठुआ गैंगरेप मामला

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here