अक्टूबर महीने के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। कंपनियों ने कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमतों में 43.5 रुपये की वृध्दि कर दी है। इससे रेस्टोरेंट, ढाबे आदि पर खाना महंगा होने की संभावना है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्श‍ियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का हो गया है। जबकि पहले यह 1693 रुपये का था। वहीं घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव न कर थोड़ी राहत दी गई है।

कोलकाता की बात करें तो यहां 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम 1805.5 रुपये हो गए हैं। पहले यह 1770.5 रुपये था। गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं।

1 सितंबर को घरेलू LPG सिलेंडर हुआ था महंगा
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर को घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder) की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी. देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का दाम 884.5 रुपये है. वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस की कीमत क्रमश: 884.5 रुपये, 911 रुपये और 900.5 रुपये है.

1 जुलाई को भी कीमतों में की थी बढ़ोतरी
बता दें कि पिछले महीने 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. उस दौरान सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834.5 रुपये हो गई थी. मुंबई में भी कीमत 25.50 रुपये बढ़कर 834.5 रुपये हो गई थी. वहीं कोलकाता और चेन्नई में दाम बढ़कर क्रमश: 861 रुपये और 850.5 रुपये हो गया था.

अपने शहर में LPG सिलेंडर की कीमत ऐसे चेक करें

देश के अलग-अलग शहरों परिवहन शुल्क के आधार पर LPG सिलेंडर की कीमत भी अलग-अलग होती है। ऐसे में यदि आप अपने शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत चेक करना चाहते हैं तो सरकारी तेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपने शहर के गैस सिलेंडर की कीमत https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर चेक कर सकते हैं।

Adv from Sponsors