यह तो हम सभी जानते है कि चीन टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे है। चीन कुछ भी अजीबो-गरीब कर सकता है। चीन वो असंभव कामों को संभव करने में लगा है जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। चीन अपने कामों से हमेशा ही सभी को हैरान करता रहता है और इस बार वह कुछ नया करने जा रहा है।
दरअसल, इस बार चीन एक शहर में आर्टिफिशल चांद लटकाने की तैयरी में लगा है। इसके बारे में बता दें, आर्टिफिशल ग्रह चांद धरती पर करीब 80 किमी के दायरे को ही रोशन कर पाएगा। यह एक अनोखी पहल होगी और असल चांद से आठ गुना अधिक चमकीला होगा जो शहर को रोशन करेगा।
आपको बता दें कि इस चांद से किसी शहर को रोशन तो जरूर किया जा सकता है लेकिन इससे प्रकृति के नियमों को चुनौती भी मिलेगी और आपको बता दें कि अगर रात के समय इस चांद से ज्यादा रोशनी होने की वजह से जानवर और परिंदों के लिए आफत खड़ी हो सकती है। हालांकि अभी ये आर्टिफिशियल चांद अभी तैयार नहीं किए गए हैं लेकिन इससे प्रकृति को नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना है।