पटना: पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन पर कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ताजा मामला सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का है। विशेष अदालत ने इस मामले में आरोप तय किए हैं। आरोप तय होने के बाद इस मामले में सत्र-विचारण की प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया। आरोप तय किए जाने से पहले विशेष कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार ने शहाबुद्दीन सहित सभी आरोपितों को उन पर लगाए गए आरोपों के सारांश को पढ़ कर सुनाया। आरोपितों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया और सेशन-ट्रायल का सामना करने पर सहमति जताई।
विशेष कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 फरवरी मुकर्रर की है। उसी दिन से सेशन-ट्रायल शुरू होगा। अभियोजन पक्ष की ओर से आरोपों के समर्थन में विशेष कोर्ट में गवाह व अन्य साक्ष्य पेश किए जाएंगे। वहीं, बचाव पक्ष की ओर से गवाहों और साक्ष्यों का प्रतिपरीक्षण किया जाएगा। अभियोजन साक्ष्यों के पूरा होने के बाद बचाव पक्ष भी अपनी ओर से साक्ष्य पेश कर सकते हैं। इसके बाद दोनों पक्षों की आरे से उनके अधिवक्ता बहस करेंगे।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशेष कोर्ट फैसला सुनाएगा। न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल में बंद लड्डन मियां की वीडियों कान्फ्रेंसिंग से एवं मुजफ्फरपुर जेल में बंद विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी, राजेश कुमार, रीशु कुमार जायसवाल, सोनु कुमार गुप्ता व सोनू कुमार सोनी को कोर्ट में लाकर पेश किया गया।