नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। तमिलनाडु में पनीरसेल्वम के इस्तीफे और शशिकला नटराजन के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद ये तो लगभग तय हो गया कि अगली सीएम तो शशिकला नटराजन ही होंगी। लेकिन कुर्सी संभालने के साथ ही शशिकला के सामने तमाम नई चुनौतियां भी खड़ी हो जाएंगी जिसको नटराजन को ही संभालना होगा।
2 और शशिकला पैदा करेंगी मुश्किल
शशिकला नटराजन, के सामने जयललिता की भतीजी शशिकला और पार्टी से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा बड़ी चुनौतियां हो सकती हैं। भतीजी की हुंकार के बाद ही नटराजन ने सत्ता की ताकत अपने हाथ में लेने का फैसला किया। इसके अलावा उन्ही की पार्टी में एक खेमा ऐसा भी है जो शशिकला का विरोध भी कर सकता है।
विपक्ष की अपील
जयललिता के बाद शशिकला नटराजन का इस तरह सीएम बनना विपक्ष को नागवार गुजर रहा है। विपक्ष इसका पुरजोर विरोध करने की तैयारी में है। तमिलनाडु में डीएमके नेता स्टालिन ने शशिकला के इस कदम को काला अध्याय करार देते हुए कहा कि AIADMK जनता के साथ धोखा कर रही है।