Centre keen, boost, rail connectivity, Arunachal Pradeshउत्तरपूर्व सीमांत रेलवे (NFR) ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक रेल सेवा पहुंचाने की योजना बनाई है। तवांग समुद्रतल से 10,000 फुट की ऊंचाई पर बसा है। यह काम काफी मुश्किल होगा लेकिन अब अगले साल से इसपर काम शुरू हो जायेगा.

तवांग चीन से सटी भारतीय सीमा के पास है।NFR के जीएम एच के जग्गी ने बताया कि तीन सामरिक महत्व की रेलवे लाइन्स फिलहाल प्रस्तावित हैं। इनमें से एक अरुणाचल के भालुकपुंग से तवांग के बीच, दूसरा असम के मुर्कोंगसेलेक से लेकर अरुणाचल के पासीघाट के बीच और तीसरा असम के ही सिलापाथर से अरुणाचल स्थित बाने के बीच बिछाई जानी है.

इन इलाकों में जरूरत का सामान पहुँचने में काफी समय लगता है और रेल यातायात न होने की वजह से यहाँ के नोवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसा माना जा रहा है की इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 50,000 करोड़ से 70,000 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here