केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने टॉप किया है. दोनों को 499 नंबर मिले हैं. परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in देखे जा सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर भी रिजट्स चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन रिजट्स देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.

साल 2019 में चेन्नई जोन के नतीजे सबसे बेहतर रहे हैं. तो वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर है. लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है. लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सीबीएसई की परीक्षा में इस बार 83.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.

सीबीएसई सेक्रटरी अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित किए गए हैं. हालाकिं इससे पहले कहा गया था कि सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा के परिणाम मई के दूसरे सप्‍ताह में घोषित किए जा सकते हैं.

आपको बता दें कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 13 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक चली थी.

ऑनलाइन परीक्षा के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाना होगा. फिर उसके बाद आप रिजल्ट्स के लिंक पर क्लीक करें. जहां आपको अपना रोल नंबर फीड करना होगा. जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. फिर आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

Adv from Sponsors