नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पंजाब में लोकल बॉडीज मिनिस्टर बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पसोपेश में हैं. उनकी दुविधा है कि वे कपिल शर्मा के शो में भाग लें या नहीं. हालांकि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को सिद्धू के ठहाकों से कोई परेशानी नहीं, लेकिन वे कानूनी राय लेने के बाद ही इसपर कोई फैसला लेंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि इस बारे में वे एडवोकेट जनरल की राय लेंगे. उधर, पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने कहा कि अभी फाइल उनके पास नहीं पहुंची है. जब पहुंचेगी तभी वे अपनी राय दे पाएंगे.
वहीं, सिद्धू ने कहा कि महीने में चार दिन अगर शो कर ही लूंगा तो क्या हो जाएगा? मैंने टीवी से 75 फीसदी दूरी वैसे ही बना ली है. आईपीएल से भी दूर हूं, जिससे मेरा घर चलता है. उन्होंने कहा कि मैं कोई भ्रष्टाचार नहीं कर रहा हूं. टीवी शो करना ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला नहीं है. पिछली सरकार ने पंजाब का पेट काटकर अपना पेट भरा. मैं यह नहीं कर सकता हूं.