नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार कर लिया है। गौतम खेतान बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में भी सह आरोपी है। साथ ही इस मामले में ये जांच एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पिछले महीने आयकर विभाग ने दिल्ली में खेतान के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी। जिसके बाद आयकर विभाग ने ये दावा किया है कि उन्होंने खेतान के खिलाफ सबूतों को इकठ्ठा किया है, जिसमें ये तथ्य सामने आये हैं कि यूपीए के शासन के दौरान अगस्ता के अलावा अन्य रक्षा सौदे में कथित घूस ली गई है.
- अगस्ता वेस्टलैंड में आरोपी वकील गौतम खेतान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किया गिरफ्तार
- पिछले महीने आयकर विभाग ने दिल्ली में खेतान के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी
- ED-यूपीए के शासन के दौरान अगस्ता के अलावा अन्य रक्षा सौदे में कथित घूस ली गई है
आपको बतादें कि पिछले दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने दिल्ली की अदालतों में रिश्वत मामलों को लेकर आरोपपत्र दाखिल किए थे. आरोप पत्र में सीबीआई ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में कथित रूप से शामिल चार भारतीयों के रूप में वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस.पी. त्यागी, उनके संबंधी संजीव त्यागी उर्फ जूली, तत्कालीन वायुसेना उप प्रमुख जे.एस. गुजराल और अधिवक्ता गौतम खेतान के नाम दर्ज किए. आरोपपत्र में दर्ज अन्य आरोपियों में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल, गुइडो हैश्के और कार्लो गेरोसा के अलावा फिनमेकैनिका के पूर्व सीईओ ग्यूसेप ओर्सी और अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनी शामिल हैं.
Adv from Sponsors