मिस्र में लड़कियों को खुलेआम डांस करने की इजाजत नहीं है. लेकिन इस माहौल में किसी लड़की का अपने समाज से बगावत करना कितना महंगा पड़ सकता है, इसका अनुमान गदीर अहमद के साथ होने वाले सलूक से लगाया जा सकता है. दरअसल, गदीर अहमद ने अपनी सहेलियों के साथ एक बन्द कमरे में डांस किया और इस डांस का वीडियो अपने मंगेतर को भेज दी. इस वीडियो में कुछ बुरा नहीं था सिवाय इसके कि गदीर ने डांस के दौरान छोटे कपड़े पहने हुए थे. वीडियो देख कर कुछ दिनों बाद मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया और उस वीडियो को इंटरनेट पर डाल दिया.
स्मॉग: अस्थमा और एलर्जी के मरीजों में इजाफा, खुद को रखें ध्यान
फोटो देखकर परिवार के लोग बहुत नाराज हुए. उनका कहना था कि लड़की का शरीर उसका पति ही देख सकता है, लेकिन गदीर ने छोटे कपड़े पहन कर परिवार की नाक कटवा दी. इस स्थिति ने गदीर को बहुत पेरशान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया. वे अपने पोस्ट में लिखती हैं कि इस स्थिति से वास्तव में मैं डर गई. मुझे लगा कि हमारे समाज में परिवार की इज्जत बेटियों बहनों और पत्नियों के चरित्र पर आधारित होती है, हमारा शरीर हमारा अपना नहीं है, वह परिवार के मर्दों का है और यह वह बर्तन है जिसमें परिवार की इज्जत रखी जाती है.
गदीर आगे कहती हैं, मैं घर आई तो मेरी मां बदहवास थीं. उन्होंने कहा तुमने हमें शर्मसार कर दिया है. मैं काहेरा में रहती थी. मेरे पापा गुस्से में थे. मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसा लगा कि मैंने सहेलियों के साथ डांस करके कोई पाप कर लिया था. आखिर मैंने परदा उतारने का फैसला कर लिया और फेसबुक, टी.वी. पर होने वाली डिबेटों और दूसरी जगहों पर व्यस्त हो गई.
तेजी से वजन घटाना हुआ आसान, करें ये आसान घरेलू उपाय
अरब स्प्रिंग प्रदर्शनों के एक वर्ष बाद मैंने गर्ल्स रिवोल्यूशन नामक ग्रुप बनाया. यह ट्यूटर पर एक हैसटैग से पारंभ हुआ और जल्द ही बदलाव की मांग करने वाली लड़कियों का एक आंदोलन बन गया. गदीर अपने ट्वीट में कहती हैं कि जो लोग मुझ पर दाग लगाना चाहते हैं, उनको मैं बताना चाहती हूं कि महिलाओं के शरीर को लेकर पूरे पूर्वी समाज में भ्रांतियां हैं. महिलाओं के अधिकार की अलमबरदार होने के कारण मैं आगे बढ़ चुकी हूं और खुश होकर डांस करने की वजह से मैं बिल्कुल शर्मिन्दा नहीं हूं.
स्वास्थ्य से संबंधित खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें –