मध्यप्रदेश के गुना में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जहां एक दुल्हन ने मोबाइल पर निकाह कबूल किया.जो इलाक़े में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि युवती का गुना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में निकाह होना था. जिसके लिए युवती अपने परिजनों के साथ राजस्थान के छाबड़ा से गुना आ रही थी. तभी बीच रस्ते में उसकी तबियत ख़राब हो गई जिसके बाद उसे परिजन एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए घर ले जाने लगे. वहीं जब आयोजन समिति को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवती के परिजनों से संपर्क किया और उनकी बात काजी से करवाई.
युवती के परिजनों से बात करने के बाद काजी ने कहा कि यदि युवती थोड़ी बहुत बात करने की स्थिति में हैं और गवाह, वकील यदि उसकी आवाज को पहचान लेते हैं तो उन्हें आने की जरुरत नहीं है. ऐसे में मोबाइल पर ही निकाह कबूल हो जाएगा. जिसके बाद आयोजन समिति की तरफ से इसके बाद समिति ने युवती के परिजनों को फोन किया और स्पीकर पर युवती से बात की गई.
इस दौरान उससे पूछा गया कि क्या आप विदिशा के रईस खान के साथ निकाह करना चाहती हैं और क्या आप मेहर के 51 हजार रुपये कबूल करती हैं. जिसके जवाब में युवती ने तीन बार कबूल है कहा. वहीं दूसरी तरफ दूल्हे ने भी शफीना बानो से निकाह कबूल करने की बात कही. फिर क्या था …काजी ने निकाह पढ़ाया और दोनों की मोबाईल पर शादी करा दी.