देशभर में बॉलीवुड फिल्म पद्मावती को लेकर सियासी और सामाजिक संगठन विरोध पर उतारू हैं. विरोध का नतीजे में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों ने फिल्म रिलीज नहीं करने की बात कही गई है. वहीं, मुरादाबाद में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने फिल्म का समर्थन कर सभी को हैरत में डाल दिया है. यही नहीं महासभा के पदाधिकारियों ने धमकी भी दी है कि अगर सिनेमा घर में किसी भी दर्शक को हाथ लगाया गया तो हाथ उखाड़ देंगे. इसके बाद अब ये विवाद जातीय रूप लेता जा रहा है. ये बात खुद महासभा के प्रदेश अधक्ष्य ने कही है.

दरअसल पिछले कई दिनों से पद्मावती फिल्म को लेकर देशभर में क्षत्रिय समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करने में लगे हैं और विभिन प्रकार की बयानबाजी भी की जा रहे हैं जिसके बाद अब अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा से जुड़े पदाधिकारियों ने मुरादाबाद में एक बैठक की और यह निर्णय लिया कि पद्मावती फिल्म को लेकर जो बयानबाजी क्षत्रिय सभा द्वारा की गई है, वह गलत है और ब्राह्मण महासभा इसका पुरजोर विरोध करती है. बैठक के बाद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने एक बहुत ही भड़काऊ और विवादित बयान लिखित में जारी किया है जिसमें उनका कहना हैं कि दर्शकों से छूने वालों के उनकी महासभा से जुड़े लोग हाथ उखाड़ लेंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here