फिल्म अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. वजह है लोकसभा चुनाव.अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं अनुपम खेर चुनाव लड़ने तो नहीं जा रहे हैं. तो आपको परेशान होने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है. क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मामला है क्या.

दरअसल अनुपम खेर की पत्‍नी किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव मैदान में हैं. जिसके लिए अनुपम खेर को बीते 6 मई को सेक्‍टर 28-Cमें उनके प्रचार के सिलसिले में आना था, लेकिन आखिरी मौके पर उनकी जनसभा रद्द कर दी गई. जिसे लेकर एक स्थानीय अखबार ने सूत्रों के हवाले से एक खबर प्रकाशित की. जिसमें  लिखा गया था कि ‘भीड़ न जुटने की वजह से ‘जनसभा रद्द कर दी गई. इसके साथ ही अखबार का कहना था कि चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अनुपम खेर ने कार का शीशा गिराया, लेकिन जब उन्हें भीड़ नज़र नहीं आई तो वे बैरंग वापस लौट गए. जिसके बाद बवाल मच गया. मामले के तूल पकड़ने के बाद अनुपम खेर सफाई देने सामने आये. उन्होने कहा कि वे जल्दी पहुंच गए थे. लेकिन जब उन्हें वहां कोई नहीं मिला तो फिर वे आगे निकल गए.

अनुपम खेर 7 मई को एक रैली के दौरान इस खबर पर पलटवार करते हुए भी नज़र आये. चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने 515 फिल्‍में की हैं, सब की सब हिट नहीं थीं. लेकिन जिस अखबार ने रैली रद्द होने की बात छापी है मुझे उम्‍मीद है वो आज इस रैली की तस्‍वीरें भी दिखाएगा, तब मैं मानूंगा कि वो निष्‍पक्ष है. ये सच बोलना हमने (नरेंद्र) मोदी जी से सीखा है’ इस दौरान अनुपम खेर रोड शो करते भी नज़र आये. जहां उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि पहली तस्‍वीर की खबर सही है. मैं वेन्‍यू पर जल्‍दी पहुंच गया था. वहां कोई मौजूद नहीं था इसलिए मैं अगले वेन्‍यू की ओर चला गया. लेकिन बाकी तस्‍वीरें भी तो सच दिखाती हैं. अगर यह अखबार कल के संस्‍करण में ऐसी ही ईमानदारी और निष्कपटता दिखाए तो मुझे बड़ी खुशी होगी. ठीक है?’

आपको बता दें कि आगामी 13 मई को चंडीगढ़ में पीएम नरेन्द्र मोदी किरण खेर के समर्थन में जनसभा करेंगे. कहा तो यह भी फिल्म अभिनेता अनिल कपूर भी किरण खेर के लिए वोट मंगाते नज़र आ सकते हैं.

Adv from Sponsors