नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में इस वक़्त हड़कंप मचा हुआ है। कुछ हैकरों ने पीएम मोदी के वीडियो से की छेड़छाड़ की है और भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट को पूरी तरह से हैक कर लिया है। जिसकी वजह से साइट पूरी तरह से डाउन हो गया है। पहले वेबसाइट हैक हुई उसके बाद वेबसाइट ऑफलाइन हो गई। बीजेपी की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब बीजेपी की वेबसाइट को खोला गया तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था। वीडियो में छेड़छाड़ की गयी थी और वीडियो के साथ अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया गया था। कुछ ही देर बाद साइट ऑफ लाइन हो गई और एरर का मैसेज दिखने लगा।

इससे पहले इसी तरह पाकिस्तान हैकरों ने छत्तीसगढ़ बीजेपी की बेवसाइट हैक कर ली थी और काफी देर तक हैकरों ने वेब साइट पर पाकिस्तान की सेना को परेड करते दिखाया था.

Adv from Sponsors