भारतीय जनता पार्टी बिहार में सत्ता में यही कहते हुए आई थी की वो राज्य से जनगालराज ख़त्म करके ही रहेगी। लेकिन हो ठीक इसके उल्टा रहा है अब बिहार में अपराद्धि बीजेपी नेताओं को ही अपना निशाना बना रहे हैं। अपराधियों ने बीजेपी के मीडिया प्रभारी नलिनी रंजन उर्फ अप्पु पाठक को गोली मारकर घायल कर दिया। अप्पु को पेट में गोली लगी है और उनका इलाज औरंगाबाद के हेल्थ वर्ल्ड नामक क्लिनिक में किया जा रहा है। अपराधियों ने इस वारदात को बुधवार की रात को नजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में अप्पु पाठक के भाई उज्जवल रंजन के बयान पर अंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता अप्पू पाठक को अपराधियों ने तब गोली मारी जब वह अपने दोस्त व तेलहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आकाश सिंह की बहन की शादी समारोह में भाग लेने अंबा गये थे। पुलिस को दिये बयान में उज्जवल रंजन ने बताया कि शादी समारोह के दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने गोली चलायी,जो सीधे अप्पु के पेट में जा धंसी। कुछ लोगों के सहयोग से इलाज के लिए औरंगाबाद लाया गया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के डॉक्टर आशित रंजन सिंह ने बताया कि गोली पेट व पीठ को पार करते हुए बाहर निकल गयी। फिलहाल स्थिति बेहतर है और डॉक्टरों की नजर में है। इधर अंबा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में घटनास्थल की मुआयना किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले अपराधियों ने बीजेपी के ही नेता को औरंगाबाद में तब गोली मार दी थी जब वो सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले थे। बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा था। पुलिस अब तक उस मामले में कोई बाद कामयाबी हाँथ नहीं लगी है।