AMBEDKAR

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव की चहलकदमी तब से तेज हो गई है जब से एनडीए ने अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। कोविंद की उम्मीदवारी पर विपक्ष भी बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी भागम-भाग में बाबा साहेब अंबेडकर के पोते पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर का नाम भी आ गया। जानकारी मिल रही है कि वाम मोर्चा की तरफ उम्मीदवार के तौर पर प्रकाश अंबेडकर का नाम सबसे आगे है।

कोविंद के सामने अंबेडकर

63 वर्षीय प्रकाश महाराष्ट्र के अकोला लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा भरिप बहुजन महासंघ के नेता हैं । वामपंथी पार्टी का कहना है कि  राम नाथ कोविंद के खिलाफ विपक्ष को अपना उम्मीदवार उतारना जरूरी है, जबकि वो ये जानते हैं कि संख्या बल के मामले में एनडीए का पलड़ा भारी है।

अंबेडकर को चुनाव जीतने के लिए लिए नहीं बल्कि चुनाव लड़ने के लिए उतारना चाहते हैं वामदल, एक वामपंथी नेता ने बताया कि यह एक राजनीतिक मुकाबला होगा, हम चुनाव जीतने की उम्मीद नहीं कर रहे।

अंबेडकर के अलावा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा और रिटायर्ड राजनयिक गोपाल कृष्ण गांधी के नाम भी चर्चा की जा रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here