बिहार में एक नया हंगामा मच गया है। राज्य के कटिहार ज़िले में एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक अफजल हुसैन ने वंदे मातरम कहने से इनकार कर दिया। मुस्लिम शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षक अफजल हुसैन का कहना है कि, संविधान में कहीं पर भी राष्ट्रगान गाने की अनिवार्यता नहीं है। वहीं हम सिर्फ अल्लाह को मानते हैं और वंदे मातरम का मतलब है ‘भारत’ की पूजा करना।


क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ये वीडियो 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस वाले दिन का है। स्कूल में ध्वजारोहण हुआ और उसके बाद मनिहारी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय में मौजूद सभी लोग वंदे मातरम गाने लगे। लेकिन स्कूल के ही शिक्षक अफजल हुसैन ने वंदे मातरम गाने से इनकार कर दिया था। इस पूरी घटना का वाहन मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और अब शिक्षक के उसी वीडियो से बवाल मच गया है।

वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन भी उस शख्स कि तलाश में जुट गया था। किसी को इस बात कि जानकरी नहीं थी कि वीडियो में दिखने वाला आदमी अकुन है ? बाद में ये बात सामने आई कि वह स्कूल का ही शिक्षक अफजल हुसैन है।

वहीँ इस पूरे विवाद पर शिक्षक अफजल हुसैन का कहना कि, ‘संविधान में कहीं पर भी राष्ट्रगान गाने की अनिवार्यता नहीं है। वहीं हम सिर्फ अल्लाह को मानते हैं और वंदे मातरम का मतलब है भारत की पूजा करना। हमारा इस्लाम हमें इस बात की इजाजत नहीं देता। ऐसे में धार्मिक मान्यता को देखते हुए मैंने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान गाने से इनकार कर दिया।’

Adv from Sponsors