लोजपा में राजनीतिक विरासत की लड़ाई अब नए मोड़ पर आ गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान सोमवार से अपने पिता के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा का आगाज करेंगे। चिराग ने इस निर्णायक राजनीतिक अभियान के पहले ट्वीट कर पिता को याद किया। चिराग ने लिखा, ‘Happy Birthday Papa Ji, आप की बहुत याद आती है। मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्थिति में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे. आप ही का बेटा हूं , हार नहीं मानूंगा। मैं जानता हूँ आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, Love You Papa Ji’

चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी के प्रदेश कार्यालय को रामविलास पासवान के नाम पर संग्रहालय बनाने और उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। हाजीपुर से लोजपा सांसद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जल्द ही पत्र भी लिखने की बात कही है।

चिराग पासवान को राजद नेता तेजस्वी यादव का समर्थन मिला है। हालांकि चिराग पासवान अभी खुलकर तेजस्वी के साथ आने का संकेत नहीं दिया है। देखना होगा कि उनकी आशीर्वाद यात्रा को कितनी कामयाबी मिलती है। पासवान समुदाय के वोटर को अपने पाले में खींचने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Adv from Sponsors