महात्मा ज्योतिबा फुले की 194 वी जयंतीपर और डॉ बाबा साहब अंबेडकरजी के 131 वी जयंतीपर !


भारतीय समाज जागरण के पुरोधाओं में सबसे पहले राजा राम मोहन राय का जन्म अंग्रेजो ने सोलह साल पहले प्लासी की लड़ाई के मे सिराजउद्दोला को पराजित करने के बाद हुआ है ! 22 मई 1772 में जन्मे राजा राम मोहन राय भारत के पुनर्जागरण के पुरोधाओं में से पहले ही थे ! जिन्होंने अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने सामाजिक काम की शुरुआत की है ! और 1829 में सती प्रथा कानून के अनुसार बंद करने मे कामयाब रहे ! और उसके बाद अंग्रेजों ने काफी कानून व्यवस्था को अंजाम देने के लिए, 1843 मे गुलामी की प्रथा कानूनी तौर पर बंद करने का काम किया ! 1837 साल में यात्रा करने वाले लोगों को लुटेरों जिन्हें ठक बोला जाता था वह भी कानूनी बंद किया गया ! और सबसे महत्वपूर्ण बात 1860 इंडियन पीनल कोड बनाने के बाद विभिन्न धर्मों के और जातीय पंचायत के दकियानूसी कानूनों पर पाबंदी लगा दी ! जिसके कारण जाती या संप्रदाय के अंतर्गत समाज सुधार के कामों को मदद मिली !
हिंदु मनुष्य के परंपरागत जीवनक्रम संपूर्ण रूप से सनातन जिवनक्रम, और धार्मिक अंधश्रद्धाओ के बंधनों में कैद था ! सुबह उठने से लेकर रात को सोने के पहले तक सब कुछ धर्मश्रद्धाओ के और धर्मग्रंथोंने तय किया गया था ! और नहाने से लेकर पानी पीने तथा भोजन, पर्यटन, व्यवसाय, विवाह इत्यादी मानव जाति के रोजमर्रा के व्यवहार तथा सोने की दिशा से लेकर जाम्हई, छींक जैसे स्वाभाविक क्रियाओं के उपर भी धर्म के अनुसार करने की व्यवस्था, और जात – बिरादरी को लेकर तो उच – निच के लिए धर्मग्रंथोंने इतना सूक्ष्म सुचनाओकी भरमार दी हुई है ! इस सबके परिप्रेक्ष में अंग्रेजी राज के बाद आधुनिक शिक्षा और भौतिक सुधार ने हजारों वर्ष पुरानी भारत के श्रुती, स्मृती – पुरानो के जगह ! इतिहास, गणित, भुगोल, सृष्टीविज्ञान जैसे आधुनिक विद्दाओने लेना शुरू किया ! और उसी के परिणामस्वरूप बंगाल में नवजागरण के पुरोधाओं के पहले राजा राम मोहन राय ने सभी धर्मों का अध्ययन करने के बाद सभी धर्मों का मुल सत्य इश्वर एक है ! और इसी संदेश के प्रसार – प्रचार के लिए 1828 में ब्रम्हसमाज की स्थापना की ! उसी की देखा-देखी में महाराष्ट्र में प्रर्थना समाज की स्थापना 1867 मे की गई ! और उधर पंजाब में 1875 में आर्य समाज की स्थापना की गई ! और इन सभी का उद्देश्य एकेश्वरवाद ही था ! लेकिन आज आर्य समाज की परिणति हिंदुत्ववादी संघटन बनाने के लिए काम आई है ! यह वास्तव है !


लेकिन 1873 में पुणे में सत्यशोधक समाज की स्थापना ब्रम्हसमाज, प्रार्थना समाज और आर्य समाज से भीन्न प्रकार की धार्मिक और सामाजिक क्रांति की शुरुआत ! महात्मा ज्योतिबा फुले 11 एप्रिल 1828 याने राजाराम मोहन के 56 वर्ष के बाद ! और स्वामी विवेकानंद के जन्म के पैतिस साल पहले ! जन्में हुए महात्मा ज्योतिबा फुले संपूर्ण भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक, धार्मिक आंदोलन में एक अनोठी प्रतिभा लेकर आये थे ! अन्यथा पेशवाओ के राजनीतिक पतन के दस साल के बाद पुणे में ज्योतिबा फुले का जन्म ! सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई का आजसे दो सौ साल पहले सुत्रपात ! महाराष्ट्र की पिछडी जातीयो में चेतना निर्माण करने के कारण ब्राम्हणों के वर्चस्व के खिलाफ शुरू कीया गया सत्यशोधक समाजका आंदोलन है ! बहुजन समाज के उपर हिंदुओके ब्राम्हणों ने अपने स्वार्थों के लिए ! जुग जुग से अपने ब्राम्हण होने के कारण बहुजन समाज के लोगों पर अपनी चौधराहट चला कर ! उन्हें शिक्षा से वंचित रखने से लेकर गरीबी, भीरुता, पिछड़ापन, गंदगी, और मानसिक रूप से दबाकर रखने के कारण आत्मविश्वास का अभाव ! और इस कारण हताश मनोवृत्ती के शिकार ! होने के लिये मजबूर किया ! और ज्योतिबा ने सत्यशोधक समाज के द्वारा उनके अंदर आत्मविश्वास जागृत किया ! एक तरह से उन्हें भी हम मनुष्य होने का एहसास दिलाने का ऐतिहासिक काम किया है !

किसानों तथा मजदूरों और कारागीरो के दिर्घकालीन शोषण यह भी कारण इस आंदोलन को चेतना देने के लिए काम आये है ! (ठेविले अनंते तैसेची रहावे !) इस मराठी के वचन के अनुसार अनंत याने भगवान ने जैसा रखा वैसा ही रहना है ! क्योंकि पूर्वजन्म के पापों के कारण आज यह स्थिति आई है ! तो इस जन्म में मुक रूप से सहने के बाद शायद अगले जन्म में कुछ अच्छे दिन आयेंगे ! कितनी चतुराई से हजारों सालों से बहुजन समाज के लोगों को पशुओं से भी बदतर जीवन जीने के लिए इस तरह के वचन लिखकर गुलाम मानसिकता में रहने के लिए मजबूर कीया था ! जिसे आज से दो सौ साल पहले महात्मा ज्योतिबा फुले ने प्रबोधन के द्वारा दूर करने की कोशिश की है ! तो महात्मा फुले का काम संपूर्ण भारत वर्ष में कितना महत्वपूर्ण कार्य रहा हैं !
हिंदु धर्माकी जडता पर बौद्धिक आक्रमण करने की नैतिक जिम्मेदारी महात्मा ज्योतिबा फुले के 1873 के सत्यशोधक समाज ने, अपनी भुमिका में बुद्धि प्रमाण्य, पुरोहित वर्ग के अलावा, मूर्तिपूजा विरोध, तिर्थयात्रा विरोध, भूत प्रेत बाधा तथा चमत्कार का विरोध, परलोक और स्वर्ग नर्क जैसे कल्पनाओं का विरोध, सभी मानव जाति को समता व बंधुत्व और व्यक्तिस्वातंत्र्य यह मुलभूत मुद्दे ब्रम्ह-प्रार्थना समाज के जैसे ही सत्यशोधक समाज के भी थे ! तत्कालीन सरकारी विभागों में सभी महत्वपूर्ण स्थान ब्राम्हण समाज के लोगों के हाथो में थे ! लेकिन सत्यशोधक समाज ने इस स्थिति के खिलाफ एल्गार पुकारा था ! और उसके परिणाम स्वरूप वर्गयुद्ध जैसे स्थिति इस आंदोलन के कारण निर्माण हुई थी ! और ज्योतिबा फुले के जैसा दबंग, त्यागी हिम्मतवाला तपस्वी नेता ! राजा राम मोहन को छोड़कर भारत के तत्कालीन समाज में, और मुख्यतः हिंदु धर्म सुधारकोके इतिहास में दुसरा कोई नहीं है ! आगरकर उनके जैसे लगते हैं ! लेकिन वह राष्ट्रवादी तो थे, लेकिन मानवतावादी नही थे ! राष्ट्रभेद के बंधनों को ज्योतिबा के मानव्यता का अथाह प्रेमसमुद्र के सामने आगरकर कुछ भी नही थे !


सत्यशोधक समाज के संस्थापकोने दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के बहुजन समाज के लोगों के अंदर एक प्रबल इच्छा शक्ति निर्माण करने में बहुत बडी कामयाबी हासिल की है ! बहुजन समाज के मनोदुर्बलता मुख्य कारण ब्राम्हणो ने अपने स्वार्थ के लिए जो अंधविश्वास बहुजन समाज के लोगों के मन में हजारों सालों से भर कर रखा था ! उन्हें उस स्थिति से प्रबोधन के साथ आंदोलन के दौरान उन्हे हम भी इन्सान है ! और मनुष्य के हर अधिकारो के हम भी हिस्सेदारी ले सकते हैं ! यह आत्मविश्वास दिलाने का, ऐतिहासिक काम महात्मा ज्योतिबा फुले का योगदान महत्वपूर्ण रहा है !
और आज भारत की राजनीति के केंद्रबिंदू में हिंदुत्ववादीयो के तरफसे जो प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ! उसमें सत्यशोधक समाज के लोग ब्राम्हणो की तुलना में अधिक मुकाबला करना चाहिए ! लेकिन भागलपुर से लेकर गुजरात दंगों, भिमाकोरेगाव, खैरलांजी, झज्जर, वुलगढी, बलरामपुर, सहरानपूर और मुजफ्फरनगर के दंगों के के हालात देखने के बाद मुझे बहुत मायुसी हो रही है ! कि इन दंगों में ज्यादातर बहुजन समाज के लोग शामिल थे ! और वर्तमान दलितों के बहुसंख्य नेताओं ने ब्राम्हणों के हरावल दस्तों की भूमिका में काम करना शुरू किया है ! इससे बड़ा अपमान महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ बाबा साहब अंबेडकरजी का नही हो सकता ! अगर इन दोनों महामानवो के प्रति उनकी जयंती के अवसर पर सही आदरांजलि यही होनी चाहिए कि आज हिंदुत्ववादीयो के तरफसे चलाए जा रही तमाम अल्पसंख्यक समाजों के खिलाफ जहरीला प्रचार प्रसार के खिलाफ सही तथ्यों से लोगों को अवगत कराने की मुहिम शुरू करना ही सही आदरांजलि होगी !
डॉ सुरेश खैरनार 9 एप्रिल 2022, नागपुर

Adv from Sponsors