दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी कारों को पेश करने वाली ब्रिटिश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बेंटले की बेहतरीन सलून कार फ्लाइंग स्पर की तस्वीरें नेट पर लिंक्ड हो गई हैं. बेंटले अपनी इस कार को आगामी जेनेवा मोटर शो में पेश करने जा रही है. जेनेवा मोटर शो इसी माह से शुरू होगा, लेकिन इस कार की तस्वीरें और अन्य विवरण पहले ही जगज़ाहिर हो गई हैं. बेंटले अपनी इस बेहतरीन कार फ्लाइंग स्पर के नये संस्करण को पेश करने के लिए बेहद ही उत्साहित है. कंपनी ने इस कार में आकर्षक लुक के साथ ही दमदार इंजन क्षमता का भी प्रयोग किया है, जो कि इस कार को अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर कार बनाता है. बेंटले की यह नई कार 332 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है. नई बेंटले फ्लाइंग स्पर में कंपनी ने 6 लीटर की क्षमता का दमदार ट्वीन टर्बो डब्ल्यू12 इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार को 460 किलोवॉट की शक्ति प्रदान करता है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव, और 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा, कंपनी ने इस कार के एक्स्टीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी बेहद ही शानदार बनाया है. कंपनी ने इस कार में वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और 10 इंच का बेहतरीन एलसीडी डिस्प्ले प्रदान किया है.
Adv from Sponsors