बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन ने पिछले पांच महीने से बंद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग खोल दिया गया है. 28 इन्फैन्ट्री के मेजर जनरल जेबी चौधरी ने 11500 फिट की उंचाई पर स्थित राजदान पास पर हुए एक कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने जवानों की जानकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को यातायात के लिए सुगम बनाने के लिए जवानों ने दिन रात एक कर दिया. इसके साथ ही मेजर जनरल जेबी चौधरी ने स्थानीय लोगों को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने सड़क ठीक करने में सेना की मदद की थी.

आपको बता दें कि सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते 5 महीने तक बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद रहता है. इस साल भयंकर ठंडी और बर्फ़बारी के चलते जनवरी के पहले सप्ताह में इसे बंद करना पड़ा था. सुरक्षा कारणों की दृष्टि से 85 किलोमीटर लम्बा बांदीपोरा-गुरेज मार्ग काफी महत्वपूर्ण है. अब इसके खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. 

Adv from Sponsors