मुंबई: लोकसभा चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है इस बीच मुंबई के गोवंडी इलाके में एनसीपी उमीदवार संजय दिन पाटिल के समर्थ और उनकी ही पार्टी की नगरसेविका के पति पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में एनसीपी नगरसेविका नदिया शेक के पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने उन पर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला किया और फरार हो गए। जब उन पर हमला हुआ तो वो अपने सर्थकों के साथ दफ्तर के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे।
ये हमला मुंबई के गोवंडी इलाके में हुआ है, जहां चार हमलावरों ने कुल्हाड़ी और तलवार से नगरसेविका नादिया शेख के पति मोहसिन शेख पर वार किए और फरार गए। मोहसिन इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मुंबई नॉर्थ सीट से एनसीपी उम्मीदवार संजय दीना पाटिल इस हमले को राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं।
मौके पर मौजूद उनके समर्थकों और पुलिस ने वहां पहुंचकर मोहसिन शेख को नजदीक के अस्पताल के भर्ती कराया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन हमलावर की पहचान हो गई है। कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की जा रही है।
वहीं घटना के तुरंत बाद पहुंचे एनसीपी के लोकसभा के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल की माने तो मोहसिन शेख के सर, हाथ, पेट और पैर पर हमला किया गया है। उनका कहना है कि मोहसिन की आंख में भी चोट आई है।मुंबई पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।