306A1473संपत्ति समूह राजकोट द्वारा आयोजित अश्‍वमेध 2014 सम्मान समारोह परिकल्पना है संपत्ति समूह के प्रबंध निदेशक श्री जयेश मदियार की. जिसे मूर्त रुप देने का ज़िम्मा उन्होंने भारत की अग्रणी मनोरंजन कंपनी च4ण एपींशीींरळपाशपीं को सौंपा है. समूचे आयोजन का निर्देशन प्रख्यात निर्देशक/कंपोज़र दुष्यंत सिंह करेंगे. अश्‍वमेध 2014 एक ऐसा आयोजन है जिसके माध्यम से संपत्ति समूह द्वारा सामाजिक मनोरंजन एवं पत्रकारिता जगत से जुड़ी हुई हस्तियों का धन्यवाद ज्ञापित कर उनके द्वारा क्षेत्र विशेष में किए गये उल्लेखनीय कार्यों के परिपेक्ष्य में उन्हें अश्‍वमेध 2014 सम्मान से प्रोत्साहित किया जायेगा. कदाचित यह एक ऐसा अनोखा सम्मान समारोह है जिसमें सम्मानित होने जा रहीं विभूतियां सम्मान समारोह के नाम को सार्थक करती हैं. साथ ही अश्‍वमेध 2014 समारोह में यह सभी विभूतियां परस्पर एक-दूसरे से सामाजिक व सांस्कृतिक समन्वय भी कर सकीं. सम्मान समारोह में मौजूद दर्शकों की करतल ध्वनि के बीच जब ये विभूतियां अश्‍वमेध के नाम को सार्थक करते हुए जिस क्षण इस सम्मान को स्वीकार करेंगी, तब निश्‍चित ही इस महाभियान से जुड़े हुए सभी उद्देश्य सम्पूर्ण होंगे. समारोह के सह-आयोजक के रूप में ऑल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अपनी गरिमामयी उपस्थिति से जहां एक ओर सम्मान समारोह में चार चांद लगाएंगे. वहीं समारोह के निर्णायक मंडल के सदस्य सर्व श्री संतोष भारतीय (वरिष्ठ पत्रकार), राजू खेर(अभिनेता), श्री जी.वी.जी. कृष्णमूर्ति (पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत सरकार) भी समारोह की भव्यता का एक अभिन्न अंग होंगे. अश्‍वमेध सम्मान से सम्मानित होने जा रहीं कुछ विभूतियों के नाम उल्लेखनीय हैं, जिनमें सर्व श्री पंडित आस्करन शर्मा (शास्त्रीय संगीत), चंद्र भाल सुकुमार (न्यायाधीश), पी.सी. श्रीवास्तव (रेम्पस समूह), डॉ. संजयन त्रिपाठी (नवलसमूह), शंकर साहनी (पार्श्‍वगायक), संजीवनी (पार्श्‍वगायिका), जसविंदर नरूला(पार्श्‍वगायिका), पंकज बैरी(अभिनेता), गजेंद्र चौहान (अभिनेता), गजेन्द्र सिंह (निर्देशक), अंजन श्रीवास्तव (अभिनेता), समीर सेन (संगीतकार), रौशनी वालिया(बाल अभिनेत्री), दीपक सिन्हा (अभिनेता), स्वीटी वालिया(अभिनेत्री), अशोक खोसला (ग़ज़ल गायक), शांति स्वरुप त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार), सनी शाह (फिल्म सेक्रेटरी), योगेश लखानी (ब्राइट), सोनाली राठौर (पार्श्‍व गायिका), सुगंधा मिश्रा (अभिनेत्री/पार्श्‍वगायिका), सुधाकर शर्मा(गीतकार), मीत ब्रदर्स (संगीतकार), मुश्ताक़ ख़ान (अभिनेता), दीवा (बाल गायिका), सुरेंद्र भाटिया (डबिंग आर्टिस्ट), अरुण बख़्शी (अभिनेता/संगीतकार), गुर स्वरूप श्रीवास्तव (शिक्षाविद/उद्योगपति) सहित देश की जानी-मानी हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी. समारोह के सह-आयोजक के रूप में चौथी दुनिया, वूमन ऑन टॉप, ब्राइट, न्यूज़ ग्राउन्ड, द ब्लैक इंक, टीबीआई लाइव, मायापुरी इत्यादि भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे.
 
साजिद के साथ फिल्म नहीं करेंगी बिपाशा
कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म हमशकल्स के छह किरदारों में से एक बिपाशा बसु भी थीं. फिल्म में सबसे छोटा किरदार उन्हीं का था. इसी वजह से फिल्म के प्रमोशन से उन्होंने शुरू में ही बिपासा ने खुद को दूर कर लिया था. उन्होंने कहा कि फिल्म को देखकर वह बहुत ज्यादा व्यथित हुई हैं इसलिए ईमानदारी से फिल्म के प्रचार में शामिल होना उनके  लिए असंभव था. उन्होंने कहा कि निर्देशक साजिद खान के  साथ वह काम नहीं करेंगी.  उन्हें फिल्म के  निर्माता वाशु और फॉक्स स्टार स्टूडियोज से कोई शिकवा नहीं है. उन्होंने फिल्म में बहुत पैसा लगाया और मैं उसका सम्मान करती हूं. बस मैं प्रचार के  दौरान मंच पर आकर झूठ नहीं बोलना चाहती थी और मूर्ख नहीं लगना चाहती थी.  मैं झूठ नहीं बोल पाती. इसलिए मैंने  फैसला किया कि फिल्म के प्रमोशन में भाग नहीं लूंगी. बिपासा का कहना है कि  हमशकल्स जैसा अनुभव उनके साथ पहले नहीं हुआ. मैं फिल्म उद्योग में बहुत लंबे समय से हूं और मेरे बारे में कभी  किसी ने कुछ नहीं कहा. मैं गलतियां बहुत कम करती हूं और ये फिल्म ऐसी ही एक गलती थी. सिर्फ भरोसे पर मैंने ये फिल्म की थी. जिस किसी ने भी फिल्म देखी होगी वो समझ जाएंगे कि मैंने उसका प्रचार क्यों नहीं किया.
 
महेश बाबू के साथ नजर आएंगी श्रुति हासन
एक्ट्रेस श्रुति हासन सुपरस्टार महेश बाबू की अगली फिल्म में उनके  साथ नजर आएंगी. फिल्म को ऑफिशियल लॉन्च कर दिया गया है. फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं है. फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिल्म में श्रुति हासन लीड एक्ट्रेस की भूमिका अदा करेंगी.  महेश बाबू फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है.  बताया जा रहा है कि शूटिंग एक लंबे शेड्यूल में पूरी कर ली जाएगी.  फिल्म के निर्देशक कोरतला शिवा हैं. इस फिल्म में राजेंद्र प्रसाद, जगपति बाबू, संपत राज और ब्रह्मनंदम आदि भी नजर आएंगे. फिलहाल श्रुति, एक्टर विशाल कृष्णा के  साथ तमिल फिल्म पूजै की शूटिंग में व्यस्त हैं.
 
शादी करने वाले हैं दीपिका और रणबीर !
रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ की शादी के चर्चे के बाद अब बॉलीवुड की एक ओर दिलकश जोड़ी रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. खबर है कि रणवीर और दीपिका अगले साल शादी कर सकते हैं. दोनों के साथ काम कर चुके एक फिल्म निर्देशक का कहना है कि दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और अपने रिश्ते को एक मुकाम देना चाहते हैं. जोया अख्तर की आगामी फिल्म दिल धड़कने दो की पूरी टीम दीपिका-रणबीर के रिश्ते को जानती है. फिल्म में रणबीर प्रमुख भूमिका में हैं. दीपिका उनसे मिलने के लिए अक्सर सेट पर आती रहती हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों शादी तो जरूर करेंगे. लेकिन कब यह कहना मुश्किल है. रणवीर और दीपिका संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म रामलीला में एक दूसरे के करीब आए थे. इसके बाद दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है. दोनों के बीच लव अफेयर होने की चर्चा काफी दिनों से जोरों पर है.
 
किसिंग में इमरान जैसा कोई नहीं
अभिनेता इमरान हाशमी अधिकतर फिल्मों में फिल्माए गए किस सीन्स के लिए ही चर्चा में रहते हैं. उन्हें बॉलीवुड का सीरियल किसर का खिताब तक मिल चुका है. बॉलीवुड के  न्यूकमर्स पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि किसिंग में उन्हें टक्कर देना मुमकिन नहीं है. भले ही बॉलीवुड के  न्यूकमर्स इस मामले में जितना भी आगे निकल जाएं, वो इमरान का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. इमरान जैसा कोई नहीं है. उनका कहना है कि वो जितने पैशन के साथ इस काम को अंजाम देते हैं उतने पैशन के  साथ और कोई ऐसा नहीं कर सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here