आसुस ने अपना फोनपैड नोट 6 पेश किया है. देखने में यह काफी स्टाइलिश है. यह 367 पीपीआई (पिक्सल/ईंच) का है. इसकी खास खुबियां हैं 1080-1920 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 6 ईंच का फुल-एचडी सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले. इसमें हाइपर-थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी वाला इंटेल ऐटम एन2580 ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. पीछे की तरफ फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 8 मेगापिक्सल्स का ऑटो-फोकस कैमरा भी इसमें दिया गया है. फ्रंट कैमरा 1.2 मेगापिक्सल्स का है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर काम करता है. इसमें 16 और 32 जीबी स्टोरेज के ऑप्शंस हैं. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ, एज, जीपीआरएस और 3जी शामिल हैं. इसमें 3200 एमएच की बैटरी लगी है. सिम कार्ड लगाकर इससे वॉइस कॉल की जा सकती है. यह फोनपैड 23 घंटे तक का टॉकटाइम और 6.5 घंटे तक का एचडी वीडियो प्लेबैक देगा. यह डिवाइस काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध है.
Adv from Sponsors